RBSE 12th arts result 2024 Confirmed :राजस्थान बोर्ड आर्ट्स का रिजल्ट जारी, यहां देखें Direct Link
RBSE 12th Arts Result 2024 आज स्टूडेंट्स आरबीएसई राजस्थान बोर्ड, अजमेर की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in व rajresults.nic.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान www.livehindustan.com पर आ
राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्टस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स आरबीएसई राजस्थान बोर्ड, अजमेर की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in व rajresults.nic.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान www.livehindustan.com पर आर्ट्स स्ट्रीम रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
आपको बता दें कि इस साल आरबीएसई के आंकड़ो के अनुसार करीब 20 लाख छात्र हर साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में भाग लेते हैं। इस साल आरबीएसई 10वीं परीक्षा में करीब 9 लाख और इंटर परीक्षा में करीब 9 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इंटर आर्ट्स में अकेले 6 लाख छात्र थे। वहीं 2.31 लाख छात्र साइंस में और 27,338 छात्र कॉमर्स में थे। आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड की सेकंडरी परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं। वहीं हायर सेकंडरी या इंटर की परीक्षाएं 26 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई थीं।
यहां चेक कर सकेगे रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 (परिणाम आते ही इस लिंक पर डालें रोल नंबर )
पिछले साल का रिजल्ट कैसा था
पिछले साल की बात करें तो 2023 में रिजल्ट में सबसे टॉप पर जोधपुर रहा था, यहां का परिणाम 96.21 प्रतिशत रहा था। जबकि सबसे पीछे प्रतागढ़ जिला रहा, जिले का रिजल्ट 86.08 प्रतिशत रहा था। पिछले साल राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स परीक्षा में 326413 स्टूडेंट फर्स्ट डिविजन, 269154 स्टूडेंट्स सेकंड डिविजन जबकि 55855 स्टूडेंट थर्ड डिवीजन पास हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।