Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 12th Arts Result 2018 declared LIVE: rajasthan board class 12th arts result to be declared soon today at 6 15 pm at rajresults nic in and rajeduboard rajasthan gov in

RBSE 12th Arts Result 2018: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स परिणाम 2018 घोषित, यहां देखें रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने 12वीं परिणाम (Rajasthan RBSE 12th Arts results 2018) को घोषित कर दिए। इस रिजल्ट में कुल 88.89 पर्सेंट स्टूडेंट्स पास हुए हैं। छात्रों का रिजल्ट 86.6...

लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Sat, 2 June 2018 08:48 AM
share Share

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने 12वीं परिणाम (Rajasthan RBSE 12th Arts results 2018) को घोषित कर दिए। इस रिजल्ट में कुल 88.89 पर्सेंट स्टूडेंट्स पास हुए हैं। छात्रों का रिजल्ट 86.6 प्रतिशत रहा। प्राइवेट स्कूलों की अपेक्षा सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर रहा।

RBSE 12th Arts results 2018 LIVE UPDATES

6:20 PM: इस रिजल्ट में कुल 88.89 पर्सेंट स्टूडेंट्स पास हुए हैं। छात्रों का रिजल्ट 86.6 प्रतिशत रहा।

6:15 PM- राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट देखने के लिए यहां बने रहें। महज कुछ पलों में नतीजा होगा घोषित   

6:00 PM- राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट देखने के लिए राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2018 क्लिक करें।

5:45 PM- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने कॉमर्स  और साइंस के नतीजे तो 23 मई को घोषित कर दिए थे।

5:30 PM- राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट घोषित होने में एक घंटे से भी कम समय बाकी है।

5:15 PM- राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स नतीजे जारी होने के लिए कुछ देर में प्रेस कांफ्रेंस शुरू होगी।

5:00 PM- बोर्ड की ओर से गुरुवार 31 मई 2018 को एक प्रेस नोट जारी कर सूचना दी गई कि 12वीं कला वर्ग का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

4:50 PM: राजस्थान बोर्ड के 12वीं आर्ट्स रिजल्ट राज्य के शिक्षा मंत्री जारी करेंगे।

4:40 PM- शाम 6:15 बजे घोषित किए जाएंगे राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स के नतीजे।

4:30 PM- आर्ट्स में इस बार 5.37 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे। विद्यार्थी रिजल्ट घोषित होने पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या www.rajresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकेंगे। 

4:15 PM- 23 मई को आए नतीजों में साइंस व कॉमर्स में कुल 87.78 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। 

4:00 PM- इस वर्ष राजस्थान बोर्ड 12वीं में करीब 826,278 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें 42,665 कॉमर्स में, 246,254 साइंस में और 537,359 स्टूडेंट्स ह्यूमेनिटीज (आर्ट्स) में रजिस्टर्ड हुए थे। परीक्षाएं 2 अप्रैल तक चलीं थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें