Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 12th arts result 2018: Education minister Vasudev Devnani will declare the Rajasthan Class 12 result at 6:15pm at the board office

RBSE 12th arts result: शिक्षामंत्री ने जारी किए 12वीं आर्ट्स के रिजल्ट

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2018 की सीनियर सेंकेंड्री कला वर्ग (RBSE 12th arts result 2018) का परीक्षा परिणाम शुक्रवार की शाम घोषित कर दिए गए। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी बोर्ड...

लाइव हिन्दुस्तान टीम Fri, 1 June 2018 06:32 PM
share Share

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2018 की सीनियर सेंकेंड्री कला वर्ग (RBSE 12th arts result 2018) का परीक्षा परिणाम शुक्रवार की शाम घोषित कर दिए गए। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी बोर्ड कार्यालय में शुक्रवार शाम 06.15 बजे परीक्षा परिणाम की घोषणा की।

 

कला वर्ग में इस वर्ष 5 लाख 37 हजार 259 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। बोर्ड का यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही छात्र result.bhaskar.com पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। आरबीएसई 12वीं के वाणिज्य वर्ग में 42 हजार 665 और विज्ञान वर्ग में 2 लाख 46 हजार 254 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। तथा ये परीक्षाएं 8 मार्च से 2 अप्रैल के मध्य आयोजित की गई थी। 

राजस्थान बोर्ड 12वीं के रिजल्ट की मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा। ऐसा दूसरी बार होगा जब मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी। 

कैसा रहा राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट, 23 मई को घोषित हुए थे नतीजे
साइंस व कॉमर्स में कुल 87.78 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। साइंस साइड का ओवरऑल रिजल्ट 86.60 प्रतिशत रहा। पिछले साल से यह परिणाम 3.76 प्रतिशत कम रहा। पिछले साल यह 90.36 प्रतिशत था। साइंस में इस बार रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 87.78 प्रतिशत रहा। प्राइवेट स्टूडेंट्स का रिजल्ट 36.97 प्रतिशत रहा। साइंस में 85.08 प्रतिशत लड़कियां पास हुई। वहीं 90.33 प्रतिशत लड़के पास हुए। 

वहीं कॉमर्स में ओवरआल 91.09 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। पिछले साल के मुकाबले कॉमर्स का रिजल्ट 0.21  प्रतिशत ज्यादा रहा। रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 91.93 प्रतिशत और प्राइवेट स्टूडेंट्स का रिजल्ट 28.26 प्रतिशत रहा है। 

12वीं कॉमर्स में 42 हजार 665 और साइंस में 2 लाख 46 हजार 254 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत किए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें