Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 12th Arts Result 2018 date: rajasthan board class 12 humanities stream result announcement expected in ist week of june check rajresults nic in

RBSE 12th Arts Result 2018 date: राजस्थान बोर्ड आज करेगा 12वीं आर्ट्स के नतीजे घोषित, 88.89% स्टूडेंट्स पास; देखें rajresults.nic.in पर

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने 12वीं परिणाम (Rajasthan RBSE 12th Arts results 2018) को घोषित कर दिए।इस रिजल्ट में कुल 88.89 पर्सेंट स्टूडेंट्स पास हुए हैं। छात्रों का रिजल्ट 86.6...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 1 June 2018 06:40 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने 12वीं परिणाम (Rajasthan RBSE 12th Arts results 2018) को घोषित कर दिए।इस रिजल्ट में कुल 88.89 पर्सेंट स्टूडेंट्स पास हुए हैं। छात्रों का रिजल्ट 86.6 प्रतिशत रहा। प्राइवेट स्कूलों की अपेक्षा सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर रहा। विद्यार्थी रिजल्ट घोषित होने पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या www.rajresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकेंगे। 

इस वर्ष राजस्थान बोर्ड 12वीं में करीब 826,278 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें 42,665 कॉमर्स में, 246,254 साइंस में और 537,359 स्टूडेंट्स ह्यूमेनिटीज (आर्ट्स) में रजिस्टर्ड हुए थे। परीक्षाएं 2 अप्रैल तक चलीं थीं।

23 मई को आए नतीजों में साइंस व कॉमर्स में कुल 87.78 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। साइंस साइड का ओवरऑल रिजल्ट 86.60 प्रतिशत रहा। साइंस में इस बार रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 87.78 प्रतिशत रहा। कॉमर्स में ओवरआल 91.09 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 91.93 प्रतिशत और प्राइवेट स्टूडेंट्स का रिजल्ट 28.26 प्रतिशत रहा है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें