Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 10th Results 2024 Rajasthan Board Exam marksheet at rajeduboardrajasthangovin know about merit list

RBSE 10th Result 2024: जानें- कब तक जारी होंगे 10वीं के रिजल्ट, मेरिट लिस्ट नहीं आने की है संभावना

RBSE 10th Result 2024: आरबीएसई राजस्थान बोर्ड के कक्षा 10वीं के रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। अभी तक बोर्ड की ओर से रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा नहीं की गई है। आइए जानते हैं क्या है अपडेट

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 21 May 2024 04:03 PM
share Share
Follow Us on

RBSE 10th Results 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा कक्षा 10वी बोर्ड परीक्षा 2024 के नतीजे जल्द ही जारी करने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया है, इसलिए आरबीएसई इस सप्ताह 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है। हालांकि, बोर्ड रिजल्ट की समय और तारीख की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। छात्र अपने राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट, rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर देख सकेंगे।  रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर,  डेट ऑफ बर्थ और रजिस्ट्रेशन नंबर को रिजल्ट के लिंक पर दर्ज करना होगा।

राजस्थान बोर्ड परीक्षा में, छात्रों को तभी पास माना जाएगा, जब उन्हें प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। यदि कोई छात्र अपने नतीजों से नाखुश नहीं होगा, वे री- चेकिंग या रिव्युलैशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए फीस का भुगतान भी करना होगा। बता दें, राजस्थान बोर्ड ने पिछले पांच वर्षों से मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। इस साल भी ऐसा ही किए जाने की संभावना है।

आपको बता दें, 20 मई को दोपहर 12.15 बजे बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (RBSE) की ओर से कक्षा 12वीं के नतीजे जारी किए गए थे। इस साल  आर्ट्स स्ट्रीम में 96.88%, साइंस स्ट्रीम में 97.73% और कॉमर्स स्ट्रीम में 98.95% छात्रों ने सफलता हासिल की है। वहीं कक्षा 12वीं के लिए भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई थी।

RBSE Rajasthan Board 10th Results 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए मिलेगी मार्कशीट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- फिर होम पेज पर " Class 10th result 2024" लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी जैसे, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।

स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा। इसे डाउनलोड कर लीजिए।

स्टेप 5- अब आप चाहें तो भविष्य के लिए मार्कशीट का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें