RBSE 10th Result 2020 update : अगले सप्ताह जारी हो सकते हैं राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 के नतीजे
RBSE 10th Result 2020 update: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम के परीक्षा परिणाम अगले सप्ताह जारी हो सकते हैं। राजस्थान बोर्ड ने कुछ सप्ताह पहले स्थानीय मीडिया...
RBSE 10th Result 2020 update: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम के परीक्षा परिणाम अगले सप्ताह जारी हो सकते हैं। राजस्थान बोर्ड ने कुछ सप्ताह पहले स्थानीय मीडिया को बताया था की 10वीं परीक्षाओं के नतीजे जुलाई अंत में जारी किए जाएंगे। ऐसे में तीन दिन बाद जुलाई का आखरी सप्ताह शुरू हो रहा है। उम्मीद है कि राजस्थान बोर्ड 10वीं के छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होगा। राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजे बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी किए जा सकते हैं लेकिन आप लाइव हिन्दुस्तान पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
जून अंत में हुए 10वीं के दो पेपर-
राजस्थान बोर्ड 10वीं की शेष परीक्षाएं जून के अंत में आयोजित की गई थीं। कोरोना संकट के कारण 10वीं के समाजिक विज्ञान और गाणित दो पेपर्स की परीक्षाएं स्थगित हो गई थीं। राजस्थान बोर्ड ने इन्हें दोबारा कराने का फैसला लिया था। हिंदी, इंग्लिश, थर्ड लैंग्वेज और विज्ञान की परीक्षाएं पहले ही हो चुकी थीं।
आरबीएसई 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी-
राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और 12वीं कॉमर्स के नतीजे क्रमश: 8 जुलई और 13 जुलाई को जारी किए जा चुके हैं। अब 12वीं आर्ट्स और 10वीं के स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट के इंतजार में हैं।
राजस्थान 12वीं साइंस में 91.96 फीसदी सफल-
परिणाम 91.96 प्रतिशत रहा। लड़कियों ने फिर लड़कों पर बाजी मारी। लड़कियों का कुल परिणाम 94.90 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कों का परिणाम प्रतिशत 90.16 रहा है। परीक्षा में शामिल हुए कुल 2,37,305 छात्र-छात्राओं में से 2,18,232 विद्यार्थी उत्तीर्ण हो गए हैं, जबकि मात्र 19,073 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं। 4,396 विद्यार्थियों की सप्लीमेंट्री आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।