rajresults.nic.in , RBSE 10th Result 2020 Live Updates : रिजल्ट जारी, इस Direct Link से चेक करें आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट , rajeduboard.rajasthan.gov.in
rajeduboard.rajasthan.gov.in , rajresults.nic.in , RBSE 10th Result 2020 Live Updates : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( आरबीएसई ) ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है।...
rajeduboard.rajasthan.gov.in , rajresults.nic.in , RBSE 10th Result 2020 Live Updates : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( आरबीएसई ) ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट www.livehindustan.com पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस बार नतीजे पिछले साल से थोड़े अच्छे रहे। पिछले साल जहां परिणाम 79.85 फीसदी रहा था, वहीं इस वर्ष कुल 80.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। प्रवेशिका (संस्कृत अध्ययन) और वोकेश्नल के नतीजे भी जारी कर दिए गए हैं। नतीजों की घोषणा जयपुर स्थिति शिक्षा संकुल स्थित सभागार से शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने की। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 11,79,830 छात्र-छात्राएं बैठे थे। 12वीं की तरह 10वीं रिजल्ट में भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई।
यहां पढ़ें RBSE 10th Result 2020 Live Updates :
- जिलेवार प्रदर्शन
झुंझुनू जिले का रिजल्ट (75.76 फीसदी) सबसे अच्छा रहा है। दूसरे स्थान पर नागौर (74.06 फीसदी) रहा। तीसरे स्थान पर जालौर (73.68 फीसदी) रहा। सबसे फिसड्डी सिरोही जिला (5.41 फीसदी) रहा।
यहां देखें किस जिले का रिजल्ट कैसा रहा, कितने फीसदी बच्चे पास हुए
1. अजमेर - 61.54
2. अलवर - 58.87
3. बांसवाड़ा- 54.21
4. बाड़मेर 72.99
5. भरतपुर 45.58
6. भीलवाड़ा 61.09
7. बीकानेर 35.36
8. बूंदी 45.74
9. चित्तौड़गढ़ 38.33
10. चुरू 68.13
11. डूंगरपुर 58.19
12. जयपुर 65.63
13. जैसलमेर 61.90
14. जालौर - 73.68
15 झुंझुनू 75.76
16. झालावाड़ - 54.26
17. जोधपुर 42.86
18. कोटा 52.84
19. नागौर 74.06
20. पाली 43.75
21. सवाईमाधोपुर 53.33
22. सीकर 52.33
23. सिरोही 5.41
24. श्रीगंगानगर - 61.54
25. टोंक 63.43
26. उदयपुर 16.49
27. धोलपुर 38.33
28. दौसा 47.56
29. बारां 39.13
30. राजसमंद 34.69
31. हनुमानगढ़ 69.42
32. करौली 62.60
33. प्रतापगढ़ 27.27
विषयवार प्रदर्शन
- हिन्दी विषय में 91.96 फीसदी, इंग्लिश में 86.85 फीसदी, साइंस में 74.63 फीसदी, सोशल साइंस में 82.32 फीसदी, मैथ्स में 62.22 फीसदी और संस्कृत में 82.48 फीसदी बच्चे पास हुए।
- फर्स्ट डिविजन से पास स्टूडेंट्स - 3,37,078
सेकेंड डिविजन से पास स्टूडेंट्स- 4,06,061
थर्ड डिविजन से पास स्टूडेंट्स- 1,33,350
- प्रवेशिका का रिजल्ट 56.01 फीसदी रहा। लड़कियां 56.32 फीसदी और लड़के 55.65 फीसदी पास हुए। 897 फर्स्ट डिविजन, 1955 सेकेंड डिविजन, 952 थर्ड डिविजन से पास हुए। कुल 6972 स्टूडेंट्स पंजीकृत हुए थे जिसमें से 6799 ने परीक्षा दी थी। इसमें से 3808 पास हुए। 738 की सप्लीमेंट्री आई है।
04:18 PM: शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट में भी राजस्थान बोर्ड ने सफलतापूर्वक शेष परीक्षाएं कराईं, ये बड़ी बात है।
04:08 PM: प्रवेशिका (संस्कृत अध्ययन) के नतीजे भी जारी कर दिए गए हैं।
04:08 PM: लड़कियों का रिजल्ट एक बार फिर लड़कों से अच्छा रहा। लड़कियां 81.04 फीसदी और लड़के 78.99 फीसदी पास हुए।
04:08 PM: नतीजे पिछले साल से अच्छे रहे। पिछले साल जहां 79.85 फीसदी परिणाम हुआ था, वहीं इस वर्ष कुल 80.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। प्रवेशिका (संस्कृत अध्ययन) के नतीजे भी जारी कर दिए गए हैं।
04:00 PM: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने नतीजे जारी किए।
03:35 PM: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा जयपुर में शाम 4:00 बजे परिणाम जारी करने वाला हैं। ये पहला मौका होगा जब वर्ष 2020 की किसी परीक्षा का परिणाम अजमेर से बाहर जयपुर में जारी किया जाएगा।
03:30 PM: इस परिणाम का प्रदेश भर में 11.86 लाख विद्यार्थी इंतजार कर रहे हैं।
03:21 PM: बोर्ड द्वारा कोरोना काल में दसवीं क्लास की शेष परीक्षाएं 29 और 30 जून को पूरी हुई थीं। ऐसे में 28 दिन बाद ही बोर्ड इस परिणाम की घोषणा करने जा रहा है।
03:15 PM: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा बोर्ड परीक्षाओं का यह दूसरा परिणाम जारी करेंगे। उन्होंने पहला परिणाम बारहवीं विज्ञान वर्ग का अजमेर बोर्ड कार्यालय में जारी किया था। अब दसवीं कक्षा का परिणाम जयपुर के शिक्षा संकुल में जारी करेंगे।
03:00 PM: करीब 1 घंटे बाद 12 लाख छात्र और छात्राओं का इंतजार खत्म हो जाएगा।
02:30 PM: शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने नतीजों की घोषणा से पहले एक अहम ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आज राज्य सरकार ने एक मत्वपूर्ण फैसला करते हुए प्रदेश में प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक के समेकित विकास के लिए राजस्थान कॉउन्सिल ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन और राजस्थान कॉउन्सिल ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन को एकीकृत करते हुए इनके स्थान पर राजस्थान कॉउन्सिल ऑफ स्कूल एजुकेशन का गठन किया गया है।'
01:35 PM: प्रवेशिका के विद्यार्थियों को भी अपने परिणाम का इंतजार है।
01:00 PM: 10वीं के नतीजे आने के बाद अगर कोई स्टूडेंट्स अपने मार्क्स से असंतुष्ट है तो वह मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए भी आवेदन कर सकेगा। आरबीएसई जल्द ही इसकी सूचना भी देगा।
12:12 PM: राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा में प्रत्येक विषय में पास होने के लिए स्टूडेंट को 100 में से 33 नंबर की आश्यकता है। यह ध्यान रखें छात्र को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अलग अलग पास होना जरूरी है।
11:55 AM: पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं का परिणाम जून माह के पहले सप्ताह में जारी किया गया था। परिणाम 79.85 फीसदी रहा था। लड़कियां 80.35 फीसदी और लड़के 79.45 फीसदी पास हुए थे।
11:37 AM: नतीजे जारी होने में कुछ ही घंटे बाकी रह गए है। जैसे जैसे समय करीब आ रहा है। स्टूडेंट्स के दिल की धड़कनें तेज होती जा रही हैं। बोर्ड ने भी नतीजे जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है।
10:03 AM: कुछेक साल पहले राजस्थान बोर्ड ने मेरिट लिस्ट जारी करना बंद कर दिया था। इस बार 12वीं रिजल्ट की भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई। ऐसे में 10वीं की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। हालांकि यह जरूरी पता चलेगा कि किस जिले का प्रदर्शन कैसा रहा। बताया जाता है कि स्क्रूटिनी व इंम्प्रूवमेंट परीक्षा के बाद कुछ छात्रों को नंबर बढ़ जाते हैं। ऐसे में बाद में टॉपरों की सूची बदलने की संभावना रहती है। इसलिए नतीजों के ऐलान के समय मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाती है।
09:20 AM: शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने सोमवार को ट्वीट करके घोषणा की कि राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा के नतीजे मंगलवार (यानी आज) को शाम चार बजे जारी किए जाएंगे। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षा मंत्री जयपुर में शिक्षा संकुल स्थित सभागार से नतीजों की घोषणा करेंगे।
08:51 AM: राजस्थान बोर्ड ने 10वीं की शेष परीक्षाएं जून के आखिरी दिनों में आयोजित की थी। 29 जून को सामाजिक विज्ञान का पेपर था जबकि 30 जून को गणित का पेपर था। हिंदी, इंग्लिश, थर्ड लैंग्वेज और विज्ञान की परीक्षाएं पहले ही हो चुकी थीं।
07:55 AM: अभी से स्ट्रीम के बारे में सोचें 10वीं के छात्र
10वीं के स्टूडेंट्स को रिजल्ट से पहले का समय व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए। उन्हें स्ट्रीम पर मंथन करना चाहिए। 11वीं में प्रवेश लेते समय आपको साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स में से किसी एक को चुनना होगा। फैसले से पहले जरूरी है कि आप हर स्ट्रीम की पूरी जानकारी लें। आर्टस हो, विज्ञान हो या फिर कॉमर्स। हर स्ट्रीम में आगे क्या संभावनाएं है, आपकी रूचि के हिसाब से क्या वो स्ट्रीम आपके लिए बेहतर है। ये जानना बेहद जरूरी है। आमतौर पर देखा जाता है कि स्ट्रीम चयन में माता पिता का दबाव देखने को मिलता है ज्यादातर छात्र अपने अभिभावकों के दबाव में आकर स्ट्रीम का चयन तो कर लेते हैं लेकिन अपने इच्छानुसार स्ट्रीम न मिलने के कारण अपना बेस्ट नहीं दे पाते। इसीलिए जरूरी है कि किसी के दबाव में आकर कोई फैसला न लें। अपने दिमाग में पहले ये सेट कर लें कि आपकी रुचि किस सब्जेक्ट में है और भविष्य में क्या बनना चाहते हैं। उस हिसाब से आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस चुनें।
07:10 AM: कोरोना पॉजिटिव होने पर छात्र को सप्लीमेंट्री में मौका
जो छात्र राज्य से बाहर है और परिवहन साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण परीक्षा नहीं दे सके हैं, या फिर कोरोना पॉजीटिव या क्वारंटाइन में होने जैसे कारणों से एग्जाम में नहीं बैठ पाए हैं, उन परीक्षार्थियों की परीक्षा सप्लीमेंट्री एग्जाम के साथ ली जाएगी।
06:50 AM: कैसा रहा 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट
12वीं साइंस का परिणाम 91.96 प्रतिशत रहा। लड़कियों ने फिर लड़कों पर बाजी मारी। लड़कियों का कुल परिणाम 94.90 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कों का परिणाम प्रतिशत 90.16 रहा है। वहीं राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स में 94.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। आर्ट्स में इस बार कुल 90.70 फीसदी बच्चे पास हुए हैं लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा। लड़कियां 93.10 फीसदी और लड़के 88.45 फीसदी पास हुए। करीब 5.80 लाख स्टूडेंट्स ने आर्ट्स स्ट्रीम से परीक्षा दी थी।
06:00 AM: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज शाम 4 बजे जारी होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।