Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 10th Result 2020: Highest students fail in Mathematics see subject wise success percentage

RBSE 10th Result 2020: गणित में सबसे ज्यादा छात्र फेल, देखें विषयवार सफलता प्रतिशत

rajeduboard.rajasthan.gov.in 10th Result 2020: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुके्शन (आरबीएसई), अजमेर ने आज 10वीं परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए। राजस्थान बोर्ड की 10वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 28 July 2020 08:38 PM
share Share

rajeduboard.rajasthan.gov.in 10th Result 2020: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुके्शन (आरबीएसई), अजमेर ने आज 10वीं परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए। राजस्थान बोर्ड की 10वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अब अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। राजस्थान बोर्ड की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 10वीं परीक्षा में इस साल सबसे ज्यादा छात्र गणित (मैथमैटिक्स) में फेल हुए हैं। वहीं सबसे ज्यादा सफलता प्रतिशत हिन्दी और इसके बाद अंग्रेजी में मिली है। आगे देखें सभी विषयों का विषयवार सफलता प्रतिशत-

विषय का नाम - रेगुलर  - प्राइवेट - कुल सफलता प्रतिशत

001- हिन्दी------91.97%------66.66%-----91.96 %

002-अंग्रेजी------86.86%----------66.66%----86.85%

007- विज्ञान----74.66%--------------------------74.63%

008- सामाजिक विज्ञान----82.34%------33.33%----82.32%

009- मैथमैटिक्स---62.25%----------------------------62.22%

095- संस्कृत--82.53%------------44.44%------------82.48%

राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजे बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और  rajresults.nic.in पर जारी चेक किए जा सकते हैं लेकिन आप लाइव हिन्दुस्तान पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

 

रिजल्ट की घोषणा राज्य के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने तय समय पर दोपहर बाद 4 बजे के करीब शिक्षा संकुल स्थित सभागार में की। इस साल 10वीं का कुल सफलता प्रतिशत 80.63 फीसदी रहा। वहीं लड़कियों का रिजल्ट एक बार फिर लड़कों से अच्छा रहा। लड़कियां 81.04 फीसदी और लड़के 78.99 फीसदी पास हुए।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें