rajresults.nic.in, RBSE 10th Result 2018 live update: घोषित हुआ राजस्थान बोर्ड दसवीं परीक्षा परिणाम, 79.86 प्रतिशत विद्यार्थी पास
rajasthan rbse 10th result 2018: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी परीक्षा ( राजस्थान बोर्ड 10वीं या आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2018 ) का परिणाम जारी कर दिया गया है। शिक्षा राज्यमंत्री...
rajasthan rbse 10th result 2018: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी परीक्षा ( राजस्थान बोर्ड 10वीं या आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2018 ) का परिणाम जारी कर दिया गया है। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी अजमेर स्थित बोर्ड कार्यालय में दोपहर 3:15 बजे परिणाम की घोषणा की। आरबीएसई 10वीं के साथ-साथ राजस्थान बोर्ड प्रवेशिका और माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा के परिणाम भी घोषित हुए। राजस्थान बोर्ड दसवीं परीक्षा परिणाम की घोषणा rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर की गई है।
यहां पढ़ें Rajasthan Class 10 Result 2018 का Live Update
- कुल विद्यार्थी 79.86 प्रतिशत पास हुए।
- 79.95 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं।
- 79.79 प्रतिशत लड़के पास हुए।
- पिछले साल से एक प्रतिशत अच्छा रहा रिजल्ट
- पिछले साल 78.96 प्रतिशत पास हुए थे विद्यार्थी
- सरकारी स्कूल से 77.02 प्रतिशत और प्राइवेट स्कूल से 83.31 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए।
- 3.15 बजे घोषित रिजल्ट घोषित हुआ।
1:40 PM- राजस्थान बोर्ड अजमेर सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारियां शुरू हुई
1:00 PM- पिछले साल की तरह इस बार भी राजस्थान बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा।
10:30 AM- 2017 में 78.96 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।
09:00AM - दसवीं में 10,82,972 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
09:00AM - राजस्थान बोर्ड प्रवेशिका (संस्कृत शिक्षा - Praveshika Pariksha +10) - 7042 स्टूडेंट्स शामिल है।
08:30AM - आज माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा के परिणाम भी जारी होंगे। इसमें 31592 विद्यार्थियों का रिजल्ट आएगा।
08:00AM - आज राजस्थान के करीब 11 लाख विद्यार्थियों का इंतजार खत्म होगा। इस बार राजस्थान बोर्ड 10वीं में 10 लाख 82 हजार 972 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।