Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 10th Exams 2020: Education minister said rajasthan board class 10 and 12 both will be conducted

RBSE 10th Exams 2020: राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा पर शिक्षा मंत्री ने दिया ये बयान

RBSE 10th Exams 2020: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी बेसब्री से शेष पेपरों की नई तिथियों का इंतजार कर रहे हैं। 10वीं के बहुत से विद्यार्थी ऐसे हैं जो परीक्षाओं के आयोजन को लेकर कंफ्यूजन...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 16 May 2020 11:07 AM
share Share
Follow Us on

RBSE 10th Exams 2020: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी बेसब्री से शेष पेपरों की नई तिथियों का इंतजार कर रहे हैं। 10वीं के बहुत से विद्यार्थी ऐसे हैं जो परीक्षाओं के आयोजन को लेकर कंफ्यूजन में हैं। इस बीच राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटसारा ने स्पष्ट किया है कि हमारी कोशिश 10वीं और 12वीं दोनों ही परीक्षाएं आयोजित करने की है। एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि लॉकडाउन हटने के बाद यह देखा जाएगा कि इसको किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से आयोजित किया जा सकता है। लॉकडाउन हटने पर परीक्षाओं को लेकर निर्णय होगा। हम 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षा आयोजित करने के हिसाब से काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सीएम गहलोत ने कहा था कि 10वीं व 12वीं कक्षाओं की बाकी परीक्षाएं ( Rajasthan Board RBSE 10th 12th Exams 2020 ) फिलहाल स्थगित रहेंगी। बाद में सीबीएसई ( CBSE ) द्वारा लिए जाने वाले निर्णय के अनुरूप फैसला किया जाएगा ताकि दोनों बोर्ड की परीक्षाओं में एकरूपता बनी रहे और प्रदेश के विद्यार्थियों का अहित न हो।

डोटसारा ने यह भी कहा कि 10वीं-12वीं में एनसीईआरटी सिलेबस नए सत्र से लागू किया जाना फिलहाल ठीक नहीं है। विद्यार्थी नवीं और ग्यारहवीं में राजस्थान बोर्ड का सिलेबस पढ़ चुका है इसलिए बदलाव उचित नहीं होगा। बदलाव से बच्चे की तैयारी पर फर्क पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि रीट ( REET ) के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के चलते राजस्थान में 10वीं 12वीं की बोर्ड लटकी हुई हैं। कई विषयों के पेपर अभी बाकी हैं। कोरोना की स्थिति के चलते इन्हें मार्च में ही स्थगित करना पड़ा था। फिलहाल बोर्ड के परीक्षार्थियों को घर में रहकर ही शेष रहे पेपरों के अध्ययन की सलाह दी गई है।

राजस्थान बोर्ड की परीक्षा में 10वीं और 12वीं में इस बार कुल 20.50 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। इनमें 10वीं के 11.35 लाख और 12वीं के 8.67 लाख विद्यार्थी हैं। बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 12 मार्च से शुरू हुई थी और 24 मार्च को पूरी होने वाली थी। जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू हो गई थी और 3 अप्रैल को पूरी होने वाली थी। बोर्ड ने शेष रही परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था।
वरिष्ठ उपाध्याय, प्रवेशिका और व्यावसायिक परीक्षा के स्टूडेंट्स भी आगे की परीक्षाओं की तिथियों के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं। वरिष्ठ उपाध्याय में 3,847, प्रवेशिका में 6,972 और व्यवसायिक परीक्षा में 42,989 स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें