Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 10th exam 2022: This time 11 lakh students will give 10th exams will start from March 31

RBSE 10th exam 2022 : इस बार 11 लाख स्टूडेंट्स देंगे 10वीं की परीक्षा, 31 मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं

RBSE 10th 2022 : 31 मार्च से शुरू होने जा रही राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( आरबीएसई ) की 10वीं की परीक्षा इस बार 11 लाख स्टूडेंट्स देंगे। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 28 March 2022 07:54 AM
share Share
Follow Us on

RBSE 10th 2022 : 31 मार्च से शुरू होने जा रही राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( आरबीएसई ) की 10वीं की परीक्षा इस बार 11 लाख स्टूडेंट्स देंगे। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं। आरबीएसई 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से 26 अप्रैल तक होंगी। जबकि आरबीएसई 10वीं, प्रवेशिका और समकक्ष परीक्षाएं 31 मार्च से 26 अप्रैल तक होंगी।  आपको बता दें कि पिछले साल बोर्ड की परीक्षा में 12.55 लाख ,स्टूडेंट्स को फार्मूला के तहत पास किया गया था। इस बार परीक्षा में काफी

आपको बता दें कि पिछले साल बोर्ड की परीक्षा में 12.55 लाख ,स्टूडेंट्स को फार्मूला के तहत पास किया गया था। इस बार परीक्षा में काफी बदलाव किया गया है। स्टूडेंट्स को पेपर पढ़ने के लिए भी अधिक समय मिलेगा। 

राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं के मॉडल पेपर जारी
इससे पहले आरबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के मॉडल पेपर जारी कर दिए हैं। सभी विषयों के मॉडल पेपर बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किए गए हैं। परीक्षार्थी इन पेपरों से मुख्य परीक्षा का पैटर्न जान सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें