Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 10th Exam 2022 : Rajasthan Board gave relief to rbse class 10 exam students abolished class 8 roll number rule

RBSE 10th Exam 2022 : राजस्थान बोर्ड 10वीं के छात्रों को बड़ी राहत, आरबीएसई ने खत्म किया यह नियम

RBSE 10th Exam 2022 : राजस्थान बोर्ड ने वर्ष 2022 में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों को राहत दी है। आरबीएसई ने कहा है कि अब 10वीं के विद्यार्थियों को एग्जामिनेशन रजिस्ट्रेशन...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 22 Sep 2021 12:50 PM
share Share

RBSE 10th Exam 2022 : राजस्थान बोर्ड ने वर्ष 2022 में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों को राहत दी है। आरबीएसई ने कहा है कि अब 10वीं के विद्यार्थियों को एग्जामिनेशन रजिस्ट्रेशन फॉर्म में 8वीं का रोल नंबर भरने की जरूरत नहीं है। अब सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स बिना 8वीं के रोल नंबर के 10वीं बोर्ड परीक्षा का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकेंगे। इस फैसले से करीब 10 लाख बच्चों को राहत मिली है। 

दरअसल इस साल 10वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी 8वीं और 9वीं कक्षा में कोरोना के चलते बिना परीक्षा प्रमोट किए गए थे। ऐसे में इन स्टूडेंट्स के पास इन दोनों कक्षाओं के रोल नंबर नहीं हैं। रोल नंबर न होने के चलते स्कूलों को इन स्टूडेंट्स को फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है। छात्रों की समस्या को देखते हुए राजस्थान बोर्ड ने 8वीं के रोल नंबर की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। 

आपको बता दें कि स्कूलों में इस समय वर्ष 2022 की 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया चल रही है। परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2021 है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें