Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 10th 12th Result:Rajasthan Board 10th and 12th toppers were honored by bser Education Department

RBSE 10th 12th Result : राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं के इन टॉपरों को शिक्षा विभाग ने किया सम्मानित

राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा में जयपुर जिले के श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम वाले विद्यार्थियों को शासन सचिव, स्कूल शिक्षा श्री कृष्ण कुणाल ने गुरूवार को फूल-माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया

लाइव हिन्दुस्तान जयपुरSat, 1 June 2024 04:36 PM
share Share

राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा में जयपुर जिले के श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम वाले विद्यार्थियों को शासन सचिव, स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल ने गुरुवार को फूल-माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया तथा विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा श्री आशीष मोदी, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा श्री सीताराम जाट एवं अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक श्रीमती पूनम प्रसाद सागर, समग्र शिक्षा सहितं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में कक्षा-10 के छात्र रोहित प्रजापत, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नेवटा, सांगानेर, प्राप्तांक 99 प्रतिशत, छात्रा सोनू मेहरा, कक्षा-10, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वाटिका, सांगानेर, प्राप्तांक 97.67 प्रतिशत, छात्र विजय प्रजापत, कक्षा-10, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वाटिका, सांगानेर, प्राप्तांक 96.83 प्रतिशत, छात्रा साक्षी देवतवाल, कक्षा-12, विज्ञान वर्ग, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वाटिका, सांगानेर, प्राप्तांक 97.40 प्रतिशत, छात्रा दीप्ती नागोरिया, कक्षा-12, विज्ञान वर्ग, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वाटिका, सांगानेर, प्राप्तांक 95.40 प्रतिशत एवं 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा मीनाक्षी बैरवा, कक्षा-12, विज्ञान वर्ग, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वाटिका, सांगानेर शामिल थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें