Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 10th 12th Result 2022 date : BSER Rajasthan Board Class 10 and 12 result to be declared know what secretary said

RBSE 10th 12th Result 2022 date : राजस्थान बोर्ड ने 10वीं 12वीं रिजल्ट को लेकर दिया यह बयान

RBSE 10th 12th Result: पिछले साल की तरह इस बार भी राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट एक साथ जारी होने की उम्मीद है। परीक्षार्थी परिणाम rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, अजमेरWed, 27 April 2022 07:51 AM
share Share
Follow Us on

RBSE 10th 12th Result 2022 date : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं 12वीं की परीक्षाएं पूरे राज्य में मंगलवार को खत्म हो गईं। बोर्ड की ओर से गठित 6068 परीक्षा केंद्रों पर 20 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षाएं दी। बोर्ड की सशक्त व्यवस्थाओं के चलते नकल और अनुचित साधनों पर नियंत्रण बना रहा। बोर्ड के प्रशासक लक्ष्मीनारायण मंत्री ने बताया कि बोर्ड प्रबंधन द्वारा जिन परीक्षकों को उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन की जिम्मेदारी दी गई है और यदि वे अपने दायित्व को नहीं निभाते हैं तो उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। अजमेर मुख्यालय पर बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि परीक्षाएं संपन्न होने के बाद बोर्ड की सर्वोच्च प्राथमिकता जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम ( Rajasthan Board 10th 12th Result 2022 ) घोषित करने की है। बोर्ड ने इस वर्ष राज्य के 22 जिलों में केंद्रीय मूल्यांकन की व्यवस्था करते हुए 30 हजार से अधिक परीक्षको की नियुक्ति की है। 

आरबीएसई 12वीं की परीक्षा इस बार 24 मार्च से और 10वीं की परीक्षा 31 मार्च से शुरू हुईं थीं। पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं का परिणाम जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में जारी किया गया था। कोरोना के कारण रिजल्ट की घोषणा में काफी देरी हुई थी। आरबीएसई 10वीं परीक्षा में कुल 80.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं पिछले साल के आरबीएसई 12वीं रिजल्ट की बात करें तो 12वीं साइंस का परिणाम 91.96 प्रतिशत रहा था। वहीं राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स में 94.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। आर्ट्स में कुल 90.70 फीसदी बच्चे पास हुए थे। 

उम्मीद की जा रही है कि राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजे जून मध्य तक जारी हो सकते हैं। इसके बाद सप्ताह भर बाद 10वीं का परिणाम भी जारी हो सकता है। पिछले साल की तरह इस बार भी 12वीं आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट एक साथ जारी होने की उम्मीद है। परीक्षार्थी रिजल्ट जारी होने पर अपना परिणाम rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें