Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 10th 12th Result 2022: BSER Rajasthan Board declared wl rwl waiting students result rajresults

RBSE 10th 12th Result 2022: राजस्थान बोर्ड ने 10वीं 12वीं के शेष छात्रों का रिजल्ट भी किया जारी

RBSE 10th 12th Result 2022: राजस्थान बोर्ड ने 10वीं 12वीं कक्षा के उन छात्रों का रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया है जिनका परिणाम कुछ वजहों से जून माह में घोषित नहीं हो सकता था।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 9 Aug 2022 12:48 PM
share Share
Follow Us on

RBSE 10th 12th Result 2022: राजस्थान बोर्ड ने 10वीं 12वीं कक्षा के उन छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया है जिनका परिणाम कुछ वजहों से जून माह में घोषित नहीं हो सकता था। राजस्थान बोर्ड ने सोमवार को रिजल्ट विदहेल्ड रिजल्ट व रिजल्ट लेटर कैटेगरी वाले छात्रों का रिजल्ट जारी किया। स्टूडेंट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही प्रवेशिका सीडब्ल्यूएसएन 2022 रिजल्ट भी जारी किया गया है। 10वीं मूक बधिर व सीडब्ल्यूएसएन का रिजल्ट भी आधिकारिक वेबसाइट पर  घोषित किया गया है। 

इससे पहले राजस्थान बोर्ड ने 13 जून को 10वीं का रिजल्ट जारी किया था। इस वर्ष राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 82.89 प्रतिशत रहा। लड़कियों का पास प्रतिशत 84.38 और लड़कों का पास प्रतिशत 81.62 रहा। 

6 जून को राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया गया था। राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में कुल 96.33 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। छात्राओं का रिजल्ट 97.21 फीसदी और छात्रों का रिजल्ट 95.44 फीसदी रहा। वरिष्ठ उपाध्याय में 94.99 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स के लिए कुल 27325 परीक्षार्थियों ने आवेदन किए। इनमें से 27 हजार 13 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। कुल 26 हजार 346 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। इनमें से 16588 प्रथम श्रेणी, 8638 द्वितीय श्रेणी और 1119 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण रहे। 1 परीक्षार्थी सानुग्रह उत्तीर्ण रहा। 305 परीक्षार्थी पूरक परीक्षा के योग्य रहे।  राजस्थान बोर्ड 12वीं विज्ञान के लिए इस बार कुल 2 लाख 31 हजार 956 परीक्षार्थियों ने आवेदन किए। इनमें से 2 लाख 30 हजार 191 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कुल 2 लाख 22 हजार 210 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। इनमें 1 लाख 85 हजार 247 प्रथम श्रेणी, 34 हजार 957 द्वितीय श्रेणी और 120 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण रहे। 1886 परीक्षार्थी सानुग्रह उत्तीर्ण रहे। कुल 1884 परीक्षार्थी पूरक परीक्षा के योग्य रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें