RBSE 10th 12th Exams 2020: यहां राजस्थान बोर्ड परीक्षा में एक घंटा पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र
RBSE 10th 12th Exams 2020: राजस्थान के धौलपुर जिले में 18 जून से शुरू हो रहीं राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले पहुंचना होगा। जिला शिक्षा अधिकारी के पी सिंह ने बताया कि...
RBSE 10th 12th Exams 2020: राजस्थान के धौलपुर जिले में 18 जून से शुरू हो रहीं राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले पहुंचना होगा। जिला शिक्षा अधिकारी के पी सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौर में परीक्षा को लेकर गाइडलाइन तय की गई हैं। ऐसे में परीक्षा देने के लिए पंजीकृत विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक से डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा। पीने के लिए अपनी पानी की बोतल साथ लानी होगी। मास्क लगा कर ही परीक्षा केंद्र पर आना होगा। उन्होंने बताया कि पुराने सेंटर वाले विद्यार्थियों के लिए प्रवेश पत्र पुराना ही मान्य होगा। थाना एवं पलिस चौकी पर प्रश्न पत्रों को पहुंचाया जाएगा जहां से परीक्षा शुरू होने पर उन्हें विद्यालय में पहुंचाया जाएगा।
सिंह ने बताया कि 12 एवं 13 जून को प्रश्न पत्र जिला मुख्यालय पर पहुंचेंगे। उसके बाद 15 जून को जिले के परीक्षा केंद्र के नजदीकी पुलिस थाना एवं पुलिस चौकी पर प्रश्न पत्रों को पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा को परीक्षा में पुलिस व्यवस्था एवं प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए पत्र भेजा गया है।
सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए पूरे राज्य में बोर्ड परीक्षा केंद्र बढ़ाए गए हैं। शेष परीक्षाएं कुल 6201 परीक्षा केंद्र पर होंगी। पहले बोर्ड ने 5680 केंद्र बनाए थे।
आरबीएसई 12वीं की शेष परीक्षाएं 18 जून से 30 जून के बीच, जबकि आरबीएसई 10वीं की शेष परीक्षाएं 27 जून से 30 जून के बीच आयोजित होंगी। माध्यमिक (व्यावसायिक) की शेष रही परीक्षा 27 जून को होगी। उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक) की शेष रही परीक्षा 20 जून को होगी। प्रवेशिका की शेष परीक्षाएं 27 से 30 जून के मध्य होंगी। वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षा 18 से 30 जून के मध्य आयोजित होंगी।
RBSE 10th Datesheet 2020: 10वीं की शेष परीक्षाएं
29 जून - सामाजिक विज्ञान
30 जून - गणित
RBSE 12th Datesheet 2020 : 12वीं की शेष परीक्षाएं
18 जून - गणित
19 जून- सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग विषय की परीक्षा
22 जून- भूगोल/व्यवसाय अध्ययन विषय की परीक्षा
23 जून - गृहविज्ञान
24 जून- चित्रकला
25 जून- हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिन्धी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थान साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा/टंकणलिपि (अंग्रेजी) विषय की परीक्षा
26 जून - संस्कृत साहित्य विषय की परीक्षा
27 जून - अंग्रेजी साहित्य/टंकण लिपि (हिंदी) विषय की परीक्षा
29 जून - कंठसंगीत/नृत्य कत्थक/वाद्य संगीत विषय की परीक्षा
30 जून - मनोविज्ञान विषय की परीक्षा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।