Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 10th 12th Exams 2020: Rajasthan government said there is still no decision on bser rbse class 10 12 and rbse 8 and 5 class exam dates

RBSE Exams 2020: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं, 5वीं और 8वीं परीक्षाओं से जुड़ी ये खबरें हैं फर्जी

RBSE 10th 12th 5th 8th Class Exams 2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाएं और राजस्थान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट्स- Rajasthan DIET) की 5वीं 8वीं...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 30 March 2020 11:03 AM
share Share
Follow Us on

RBSE 10th 12th 5th 8th Class Exams 2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाएं और राजस्थान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट्स- Rajasthan DIET) की 5वीं 8वीं परीक्षाओं को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें व मैसेज वायरल हो रहे हैं। इन खबरों को राजस्थान सरकार ने फर्जी करार दिया है। फर्जी खबरों में 10वीं और 8वीं की परीक्षाओं के 16 अप्रैल से और 12वीं की परीक्षा 20 अप्रैल से प्रारंभ होने की बात कही जा रही थी। यह भी बताया जा रहा है कि 5वीं की परीक्षाएं मई के पहले सप्ताह में आयोजित होंगी। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासारा ने इन सभी खबरों को फर्जी करार दिया है। 

शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा- 'यह फेक न्यूज है। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।'

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के चलते बोर्ड समेत सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। फिलहाल बोर्ड के परीक्षार्थियों को घर में रहकर ही शेष रहे पेपरों के अध्ययन की सलाह दी गई है।

राजस्थान बोर्ड की परीक्षा में 10वीं और 12वीं में इस बार कुल 20.50 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। इनमें 10वीं के 11.35 लाख और 12वीं के 8.67 लाख विद्यार्थी हैं। बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 12 मार्च से शुरू हुई थी और 24 मार्च को पूरी होने वाली थी। जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू हो गई थी और 3 अप्रैल को पूरी होने वाली थी। बोर्ड ने शेष रही परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था।

वरिष्ठ उपाध्याय, प्रवेशिका और व्यावसायिक परीक्षा के स्टूडेंट्स भी आगे की परीक्षाओं की तिथियों के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं। वरिष्ठ उपाध्याय में 3,847, प्रवेशिका में 6,972 और व्यवसायिक परीक्षा में 42,989 स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें