Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 10th 12th Exams 2020: rajasthan board meeting for conducting class 10 and 12 exam with social distancing

RBSE 10th 12th Exams 2020: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा कराने को लेकर राजस्थान बोर्ड ने शुरू की तैयारी

RBSE 10th 12th Exam 2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट जारी करने के बाद उसके आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है। एग्जाम को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 2 June 2020 04:12 PM
share Share

RBSE 10th 12th Exam 2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट जारी करने के बाद उसके आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है। एग्जाम को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कराने के लिए राजस्थान बोर्ड ने आज से विचार विमर्श शुरू कर दिया है। अजमेर स्थित बोर्ड कार्यालय में 2 और 3 जून को प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक हो रही है। बैठक में कोरोना महामारी के बाद उपजी परिस्थितियों को संदर्भ में परीक्षा आयोजन पर चर्चा की जा रही है। 

परीक्षाओं के आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए बोर्ड परीक्षा केंद्र बढ़ाए जाएंगे। 

10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट

RBSE 10th Datesheet 2020: 10वीं की शेष परीक्षाएं
29 जून - सामाजिक विज्ञान
30 जून - गणित 

RBSE 12th Datesheet 2020 : 12वीं की शेष परीक्षाएं
18 जून - गणित
19 जून- सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग विषय की परीक्षा 
22 जून- भूगोल/व्यवसाय अध्ययन विषय की परीक्षा
23 जून - गृहविज्ञान
24 जून- चित्रकला 
25 जून- हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिन्धी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थान साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा/टंकणलिपि (अंग्रेजी) विषय की परीक्षा
26 जून - संस्कृत साहित्य विषय की परीक्षा
27 जून - अंग्रेजी साहित्य/टंकण लिपि (हिंदी) विषय की परीक्षा
29 जून - कंठसंगीत/नृत्य कत्थक/वाद्य संगीत विषय की परीक्षा
30 जून - मनोविज्ञान विषय की परीक्षा 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें