Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 10th 12th Exams 2020: petition filed for postponed pending rajasthan board class 10 and 12 exams

RBSE 10th 12th Exams 2020: राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा स्थगित कराने के लिए याचिका

RBSE 10th 12th Exams 2020:  राजस्थान प्राइवेट एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी ने हाईकोर्ट में परीक्षाएं स्थगित कराने को लेकर जनहित याचिका दायर की। याचिका पर कोर्ट आज (गुरुवार) ही सुनवाई करेगी।...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 18 June 2020 02:07 PM
share Share
Follow Us on

RBSE 10th 12th Exams 2020:  राजस्थान प्राइवेट एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी ने हाईकोर्ट में परीक्षाएं स्थगित कराने को लेकर जनहित याचिका दायर की। याचिका पर कोर्ट आज (गुरुवार) ही सुनवाई करेगी। सोसायटी का कहना है कि बोर्ड राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच परीक्षा आयोजित कर रहा है। परीक्षार्थियों और उनके पेरेंट्स में काफी डर है। वह तनाव में हैं। भारी गर्मी में छात्रों के लिए मास्क लगाकर परीक्षा देना काफी मुश्किल होगा। इसका असर उनकी पेपर देने की क्षमता व गुणवत्ता पर पड़ेगा। इसलिए बोर्ड को यह परीक्षा टालनी चाहिए। 

इस बीच राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं क्लास की शेष परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पहले दिन 12वीं विज्ञान वर्ग के गणित विषय का पेपर हुआ। परीक्षा सुबह 8.30 बजे से शुरू हुई। 

परीक्षा केंद्रों में एडमिड कार्ड के साथ साथ मास्क लाना भी अनिवार्यता है। बिना मास्क के छात्रों के साथ ही शिक्षकों और परीक्षा से जुड़े अन्य कर्मचारियों को भी परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जा रही है। परीक्षा से पहले, परीक्षा के दौरान और बाद में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा रहा है। परीक्षार्थियों को केंद्र पर एक घंटे पहले पहुंचने को कहा गया है।

परीक्षा से पहले थर्मल चैंकिंग हो रही है। सरकार के निर्देशानुसार हर परीक्षा केन्द्र पर मास्क और सेनिटाइजर की व्यवस्था भी है।  

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था में भी सोशल डिस्टेंसिंग रहे, इसके लिए प्रत्येक रूम के 40 प्रतिशत परीक्षार्थियों को अन्य रूम या पास के स्कूल में उप केन्द्र बनाकर शिफ्ट किया गया है।

वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
यदि किसी से प्रवेश पत्र खो गया है तो वे परीक्षार्थी विद्यालय के माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे, इसके लिए बोर्ड ने परीक्षा केंद्र बढ़ाए हैं। शेष परीक्षाएं कुल 6201 परीक्षा केंद्र पर होंगी। पहले बोर्ड ने 5680 केंद्र बनाए थे। 

राजस्थान बोर्ड ने नए परीक्षा केंद्र पर बैठने वाले छात्रों के नए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स अपने स्कूल के माध्यम से उन्हें हासिल कर सकते हैं। प्रिंसिपल अपने आईडी व पासवर्ड से डाउनलोड करके हार्ड कॉपी के रूप में एडमिट कार्ड छात्रों को देंगे।

कोरोना पॉजिटिव होने पर छात्र को सप्लीमेंट्री में मौका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने बताया है कि जो छात्र राज्य से बाहर है और परिवहन साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण परीक्षा नहीं दे पाएंगे या फिर कोरोना पॉजीटिव या क्वारंटाइन में होने जैसे कारणों से एग्जाम में नहीं बैठ पाएंगे, उन परीक्षार्थियों की परीक्षा सप्लीमेंट्री एग्जाम के साथ ली जाएगी।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी व लॉकडाउन के चलते बोर्ड ने 19 मार्च को परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। इसके बाद अब ये परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। परीक्षार्थियों के साथ ये बोर्ड की भी परीक्षा होगी क्योंकि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बोर्ड व राज्य सरकार ने परीक्षा आयोजन का बड़ा रिस्क उठाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें