Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 10th 12th Exam Result 2021: Two days left to upload session numbers of regular students

RBSE 10th 12th Exam Result 2021 : नियमित विद्यार्थियों के सत्रांक अपलोड करने का कल आखिरी दिन

RBSE 10th 12th Exam Result 2021 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) कक्षा 10, 12 के छात्रों का रिजल्ट तैयार करने के लिए स्कूलों द्वारा ऑनलाइन सत्रांक जमा कराने का कल आखिरी दिन। आरबीएसई ने...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 27 June 2021 09:27 PM
share Share
Follow Us on

RBSE 10th 12th Exam Result 2021 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) कक्षा 10, 12 के छात्रों का रिजल्ट तैयार करने के लिए स्कूलों द्वारा ऑनलाइन सत्रांक जमा कराने का कल आखिरी दिन। आरबीएसई ने 10वीं, 12वीं के नियमित छात्रों के सत्रांक/आंतरिक मूल्यांकन मार्क्स अपलोड करने के लिए तारीख 28-06-2021 निर्धारित की थी। राजस्थान बोर्ड के स्कूलों को हर हाल में  28 जून तक सत्रांक अपलोड करने हैं। सत्रांक नहीं भिजवाए जाने से परीक्षार्थियों के परिणाम में विलम्ब का समस्त दायित्व शाला प्रधान का होगा।

राजस्थान बोर्ड ने इस सबंध में नोटिस जारी कर कहा था कि उच्च माध्यमिक (12वीं), माध्यमिक (10वीं), वरिष्ठ उपाध्याय, प्रवेशिका और वोकेश्नल शिक्षा परीक्षा 2021 के नियमित परीक्षार्थियों के सत्रांक 21 जून से 28 जून के बीच अपलोड करें। बोर्ड ने कहा है कि इसके लिए स्कूल rajeduboard.rajasthan.gov.in पर Online Sessional Main Exam 2021 लिंक पर संबंधित दिशा-निर्देश पढ़ने के बाद सत्रांक अपलोड करें।

इससे पहले राजस्थान बोर्ड ने 12वीं और 10वीं का रिजल्ट तैयार करने का फॉर्मूला भी जारी कर चुका है। इस फॉर्मूले से पिछले दो कक्षाओं केे अंक  और वर्तमान कक्षा में प्रदर्शन के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा। आगे समझे रिजल्ट फॉर्मूला-

RBSE 12th Result 2021 Formula : 10वीं कक्षा के मार्क्स, 11वीं कक्षा के मार्क्स और 12वीं कक्षा में प्रदर्शन के अंक। 10वीं कक्षा के मार्क्स का वेटेज 40 फीसदी, 11वीं का 20 फीसदी और 12वीं का भी 20 फीसदी रहेगा। सत्रांक का वेटेज पहले की तरह 20 फीसदी रहेगा। 12वीं में स्कूल के पास विद्यार्थी को 40 अंक देने की जिम्मेदारी होगी।

RBSE 10th Result 2021 Formula : 8वीं बोर्ड परीक्षा के अंक, 9वीं कक्षा के अंक और 10वीं कक्षा (इंटरनल असेसमेंट) में प्रदर्शन के आधार पर होगा। 8वीं बोर्ड परीक्षा के अंकों को 45 प्रतिशत, 9वीं कक्षा के अंकों को 25 प्रतिशत और 10वीं कक्षा के प्रदर्शन को 10 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। 
 

आपको बता दें कि सभी स्कूलों द्वारा सत्रांक अपलोड किए जाने के बाद 10वीं, 12वीं रिजल्ट के टैबुलेशन/गणना का कार्य आरंभ हो जाएगा। सभी बोर्डों की तरह अब राजस्थान बोर्ड को भी 31 जुलाई तक बोर्ड रिजल्ट जारी करना होगा, क्योंकि इस संबंध में सभी स्टेट बोर्ड को निर्देश दे चुका है।

इस बार राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए 21.58 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत है। इसमें 10वीं में करीब 12 लाख व 12वीं में करीब 9.5 लाख स्टूडेंट हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें