RBSE 10th , 12th Exam: गुरुवार से शुरू हो रहीं राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनीं विशेष गाइडलाइन्स
RBSE 10th 12th Exams 2020: राजस्थान बोर्ड (RBSE) की 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं गुरुवार (18 जून 2020) से शुरू होने जा रही हैं। कोरोना वायरस महामारी संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान बोर्ड ने...
RBSE 10th 12th Exams 2020: राजस्थान बोर्ड (RBSE) की 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं गुरुवार (18 जून 2020) से शुरू होने जा रही हैं। कोरोना वायरस महामारी संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों और छात्रों के लिए विशेष गाइडलाइन्स जारी हैं। रिपोर्ट के अनुसार 18 जून से शुरू हो रही परीक्षाओं के लिए छात्रों को परीक्ष से दो घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। छात्रों की थर्मल स्कैनिंग के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा।
सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए पूरे राज्य में बोर्ड परीक्षा केंद्र बढ़ाए गए हैं। चूंकि राजस्थान बोर्ड सीबीएसई को भी देखकर आगे की रणनीति बनाता है ऐसे में उम्मीद है कि सीबीएसई की तरह राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं में एक परीक्षा कक्ष पर 17 से ज्यादा छात्र न बैठाए जाएं। 18 जून से होने वाली परीक्षाएं कुल 6201 परीक्षा केंद्र पर होंगी। पहले बोर्ड ने 5680 केंद्र बनाए थे। इसके अलावा छात्रों को मास्क और अपनी पानी की बोटल के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा।
RBSE 10th Datesheet 2020: 10वीं की शेष परीक्षाएं
29 जून - सामाजिक विज्ञान
30 जून - गणित
RBSE 12th Datesheet 2020 : 12वीं की शेष परीक्षाएं
18 जून - गणित
19 जून- सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग विषय की परीक्षा
22 जून- भूगोल/व्यवसाय अध्ययन विषय की परीक्षा
23 जून - गृहविज्ञान
24 जून- चित्रकला
25 जून- हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिन्धी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थान साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा/टंकणलिपि (अंग्रेजी) विषय की परीक्षा
26 जून - संस्कृत साहित्य विषय की परीक्षा
27 जून - अंग्रेजी साहित्य/टंकण लिपि (हिंदी) विषय की परीक्षा
29 जून - कंठसंगीत/नृत्य कत्थक/वाद्य संगीत विषय की परीक्षा
30 जून - मनोविज्ञान विषय की परीक्षा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।