Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 10th 12th Exam 2023: fill bser rajasthan board examination form know important rules

RBSE 10th 12th Exam 2023: राजस्थान बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू, जानें जरूरी नियम

Rajasthan Board RBSE 10th 12th 2023: राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। परीक्षार्थी सामान्य शुल्क के साथ 9 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 19 Aug 2022 01:06 PM
share Share

RBSE 10th 12th 2023: राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। परीक्षार्थी सामान्य शुल्क के साथ 9 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 19 सितंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।  बोर्ड ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। एग्जाम फीस 650 रुपए रखी गई है। पैक्टिकल एग्जाम फीस 100 रुपये अलग से देनी होगी। स्कूलों को अपने स्टूडेंट्स को फॉर्म भरने के लिए rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करना होगा। लॉग इन डिटेल्स पहले वाली ही रहेंगी। 

नियमित परीक्षार्थी स्वयं के विद्यालय तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थी निकटतम अग्रेषण अधिकारी के माध्यम से ही आवेदन-अग्रेषित करवा सकेंगे। निजी शिक्षण संस्थानों को ऑनलाइन आवेदन से पहले बोर्ड का संबद्धता शुल्क जमा करवाना आवश्यक होगा।

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने संबंधी जानकारी के लिए बोर्ड कन्ट्रोल रूम में दूरभाष नंबर 0145-2632866, 2632867 व 2632868 पर संपर्क किया जा सकता है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें