Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 10th 12th Exam 2022 new date : BSER Rajasthan Board exam dates change check new date sheet time table

RBSE 10th 12th Exam 2022 new date : अब 3 मार्च नहीं, इस डेट से शुरू होगी राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा

RBSE 10th 12th Exam 2022 date : राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं अब 3 मार्च की बजाय 24 मार्च से शुरू होंगी। 17 जनवरी से होने वाली प्रायोगिक परीक्षाएं 15 से 18 फरवरी के बीच होंगी। प्राइवेट...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 10 Feb 2022 04:00 PM
share Share
Follow Us on

RBSE 10th 12th Exam 2022 date : राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं अब 3 मार्च की बजाय 24 मार्च से शुरू होंगी। 17 जनवरी से होने वाली प्रायोगिक परीक्षाएं 15 से 18 फरवरी के बीच होंगी। प्राइवेट स्टूडेंट्स की प्रायोगिक परीक्षा 21 से 28 फरवरी तक होंगी। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने गुरुवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। कोरोना के चलते परीक्षा प्रक्रिया में हुई देरी के कारण यह फैसला लिया गया है। परीक्षा का आयोजन कोविड गाइडलाइंस तथा शारीरिक दूरी की पालना करते हुए किया जाएगा। राजस्थान में 20 लाख से अधिक विद्यार्थी आरबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षा देंगे। 

कुछ दिनों पहले बीडी कल्ला ने बताया था कि परीक्षाओं के सफल व सुरक्षित आयोजन के लिए कुल 2874 होमगार्ड और लगभग 830 पुलिस जाप्तों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया था कि बोर्ड परिक्षाओं के लिए 60 उत्तर पुस्तिका संग्रहण, वितरण केंद्रों व सभी संवेदनशील तथा अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों सहित लगभग 300 केंद्रों पर सीसीटीवी द्वारा निगरानी रखी जाएगी। सभी केंद्रों पर शारीरिक दूरी सुनश्चिति करने हेतु क्षमता से कम परीक्षार्थी बिठाए जाएंगे तथा मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। नकल करने वाले परीक्षार्थियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। 

राजस्थान बोर्ड के नए प्रशासक ने संभाला पद
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( आरबीएसई ) के प्रशासक पद पर बुधवार को आईएएस अधिकारी एलएन मंत्री ने पदभार ग्रहण कर लिया। अजमेर मुख्यालय पर पदभार ग्रहण करने के बाद मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता मार्च के शुरू में होने जा रही दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षाओं को सफलतापूर्वक आयोजित कराना है। साथ ही परीक्षाएं समय से संपन्न हो यह भी उनकी प्रथामिकता में रहेगा। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मर्यादित संस्था है और यहां चुनौतीपूर्ण कार्य है। फिर भी हम सभी के साथ समन्वय बनाकर परीक्षा आयोजित करने और परिणाम जारी करने के काम को प्राथमिकता से रखते हुए आगे बढ़ेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें