RBSE 10th 12th Exam 2022 dates : कोरोना के बीच राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षाओं पर बड़ा फैसला, शिक्षा मंत्री ने दिया यह बयान
RBSE 10th 12th Exam 2022 : राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं कोरोना महामारी के चलते प्रभावित नहीं होंगी। आरबीएसई परीक्षाएं पूर्व निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से ही होंगी। राजस्थान शिक्षा विभाग ने...
RBSE 10th 12th Exam 2022 : राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं कोरोना महामारी के चलते प्रभावित नहीं होंगी। आरबीएसई परीक्षाएं पूर्व निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से ही होंगी। राजस्थान शिक्षा विभाग ने सोमवार को यह फैसला लिया। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि कोविड गाइडलाइंस तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 3 मार्च से राजस्थान 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। बोर्ड परीक्षा कोरोना से प्रभावित नहीं होंगी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ही प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होंगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि 60 उत्तर पुस्तिका संग्रहण /वितरण केंद्रों व सभी संवेदनशील/ अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों सहित लगभग 300 केंद्रों पर सीसीटीवी द्वारा निगरानी रखी जाएगी। सभी केंद्रों पर क्षमता से कम परीक्षार्थी बिठाए जायेंगे तथा मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था की जायेगी। नकल करने वाले परीक्षार्थियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा की इसी महीने 17 जनवरी से शुरू हो रही 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं भी निर्धारित समय पर ही आयोजित होंगी तथा परीक्षाओं के लिए स्थानीय अध्यापक ही नियुक्त किए जायेंगे।
प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला की अध्यक्षता में सोमवार को उच्च स्तरीय परीक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। कोविड गाइडलाइंस तथा शारीरिक दूरी की पालना करते हुए 3 मार्च से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। @rajeduofficial @CLILatIndia pic.twitter.com/WrVMVosRUM
— Dr. Bulaki Das Kalla (@DrBDKallaINC) January 10, 2022
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर गठित उच्च अधिकार प्राप्त समिति की वर्चुअल बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया। इसमें शिक्षामंत्री बीडी कल्ला, एसीएस पीके गोयल, बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारौली सहित शिक्षा विभाग, गृह विभाग, बोर्ड, उच्च शिक्षा विभाग, होमगार्ड के आला अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में परीक्षाओं के सही और पारदर्शी संचालन के लिए रणनीति तैयार की गई। साथ ही प्रश्न पत्रों के वितरण, केंद्रों पर पहुंचाने व सुरक्षित रखने को लेकर भी मंथन हुआ। परीक्षा केंद्र, असंवेदनशील और संवेदनशील केंद्रों पर सुरक्षा के उपाय करने पर गहन चर्चा हुई।
नकल करने वाले परीक्षार्थियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा की इसी महीने 17 जनवरी से शुरू हो रही 12 वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं भी निर्धारित समय पर ही आयोजित होंगी तथा परीक्षाओं हेतू स्थानीय अध्यापक ही नियुक्त किए जायेंगे। @CongressBikaner
— Dr. Bulaki Das Kalla (@DrBDKallaINC) January 10, 2022
आपको बता दें कि कोरोना के चलते बहुत से परीक्षार्थी और अभिभावक पिछले साल की तरह इस साल भी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे थे। बहुत से विद्यार्थी लगातार शिक्षा विभाग से बोर्ड परीक्षा की स्थिति साफ करने की मांग कर रहे थे।
12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 17 से स्कूल लेवल पर ही
कुछ दिनों पहले राजस्थान बोर्ड ने कोविड के खतरे को देखते हुए ही 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्कूल लेवल पर ही आयोजित कराने का निर्णय लिया था। पिछले साल भी कोरोना के चलते स्कूल लेवल पर प्रैक्टिकल एग्जाम करा लिए गए थे। यानी ऐसा लगातार दूसरे साल हो रहा है। प्रायोगिक परीक्षाएं 17 जनवरी से 5 फरवरी के बीच आयोजित कराई जाएंगी। बोर्ड ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। स्कूलों को विषयवार प्रायोगिक परीक्षा सम्पन्न कराकर विषयाध्यापक द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं का मार्किंग कर उसके द्वारा ली गई परीक्षा के अंक, अन्तिम बैच की ली गई परीक्षा से दो दिवस में बोर्ड को ऑनलाइन भेजी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।