Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 10th 12th Exam 2022: BSER Rajasthan Board held Important meeting orders given regarding question papers

RBSE 10th 12th Exam 2022 : राजस्थान बोर्ड की हुई अहम बैठक, प्रश्न पत्रों को लेकर दिए गए ये आदेश

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षाओं को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षा संयुक्त निदेशकों और जिला शक्षिा अधिकारी (माध्यमिक) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें 24 मार्च...

Pankaj Vijay एजेंसी, अजमेरThu, 10 March 2022 12:29 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षाओं को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षा संयुक्त निदेशकों और जिला शक्षिा अधिकारी (माध्यमिक) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें 24 मार्च से प्रारंभ होने जा रही बोर्ड परीक्षाओं को लेकर गहन मंथन किया गया। 

अजमेर स्थित बोर्ड मुख्यालय पर बोर्ड के प्रशासक लक्ष्मीनारायण मंत्री ने कहा कि बोर्ड की परीक्षाओं से राज्य के 20 लाख 18 हजार परीक्षार्थियों का भविष्य और उनकी परिजनों की आकांक्षाएं जुड़ी है इसलिए यह परीक्षा संवेदनशील है। सभी को इसे मिशन परीक्षा के रूप में लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड की 24 मार्च से सीनियर सेकेंडरी परीक्षा तथा 31 मार्च से सेकंडरी परीक्षा आयोजित होगी जिसके लिए राज्यभर में छह हजार परीक्षा केंद्र गठित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और नकल रोकने के भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। बोर्ड प्रबंधन अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ेगा लेकिन शिक्षा अधिकारियों के लिए भी यह एक संवेदनशील चुनौतीपूर्ण कार्य है। 

RBSE 10th 12th Admit Card 2022 date : घोषित हुई राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं के एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि
      
बैठक में मौजूद बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने कहा कि सभी शिक्षा अधिकारी अपने क्षेत्र की परीक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण करें और प्रश्न पत्रों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 15 मार्च को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। साथ ही अजमेर बोर्ड मुख्यालय पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं जिसके टेलीफोन नंबर भी जारी किए हैं। परीक्षार्थी कंट्रोल रूम से संपर्क स्थापित कर सकता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें