RBSE 10वीं 12वीं परीक्षा 2020: परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर हुए अपलोड
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कोरोना महामारी के चलते लंबित 10वीं एवं 12वीं की शेष परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए। बोर्ड के सचिव अरविंद...
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कोरोना महामारी के चलते लंबित 10वीं एवं 12वीं की शेष परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए। बोर्ड के सचिव अरविंद कुमार सेंगवा के अनुसार, प्रदेश में नव गठित 556 नए उप केंद्रों के लिए परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र बुधवार देर शाम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए। इन नए उप केंद्रों के लिए विद्यालय प्रधान प्रवेश पत्रों को डाउनलोड कर विद्यार्थियों को अपनी मोहर से प्रमाणित कर जारी करेंगे।
उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था कोरोना महामारी संक्रमण हालातों को देखते हुए राज्य सरकार के निदेर्शानुसार नए उप केंद्रों के क्रम में की गई है ताकि परीक्षार्थी छात्र छात्राएं पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग सुरक्षा के साथ परीक्षाएं दे सके।
उल्लेखनीय है कि बोर्ड की शेष परीक्षाओं का 18 जून से आयोजन किया जा रहा है जो 30 जून तक जारी रहेगा। बोर्ड ने प्रदेश में परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के लिहाज से सैनेटाइज आदि के लिए भी राशि उपलब्ध कराई है।
RBSE 10th Datesheet 2020: 10वीं की शेष परीक्षाएं
29 जून - सामाजिक विज्ञान
30 जून - गणित
RBSE 12th Datesheet 2020 : 12वीं की शेष परीक्षाएं
18 जून - गणित
19 जून- सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग विषय की परीक्षा
22 जून- भूगोल/व्यवसाय अध्ययन विषय की परीक्षा
23 जून - गृहविज्ञान
24 जून- चित्रकला
25 जून- हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिन्धी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थान साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा/टंकणलिपि (अंग्रेजी) विषय की परीक्षा
26 जून - संस्कृत साहित्य विषय की परीक्षा
27 जून - अंग्रेजी साहित्य/टंकण लिपि (हिंदी) विषय की परीक्षा
29 जून - कंठसंगीत/नृत्य कत्थक/वाद्य संगीत विषय की परीक्षा
30 जून - मनोविज्ञान विषय की परीक्षा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।