Hindi Newsकरियर न्यूज़Ranking for school ITI and polytechnics also being explored: Education Minister Dharmendra Pradhan

स्कूल, ITI और पॉलिटेक्निक संस्थानों की भी आएगी रैंकिंग: शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शुक्रवार को कहा कि अगले वर्ष से संस्थागत एवं कार्यक्रम प्रत्यायन (एक्रीडीटेशन) को एकीकृत कर दिया जायेगा जो अभी क्रमश : राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परि

Pankaj Vijay एजेंसी, नई दिल्लीSat, 16 July 2022 11:16 AM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शुक्रवार को कहा कि अगले वर्ष से संस्थागत एवं कार्यक्रम प्रत्यायन (एक्रीडीटेशन) को एकीकृत कर दिया जायेगा जो अभी क्रमश : राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) और राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनबीए) द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही ऐसी व्यवस्था होगी जिसमें स्कूलों का भी प्रत्यायन होगा। राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग ढांचा (एनआईआरएफ) जारी करते हुए प्रधान ने कहा कि पूर्व में नवाचार को लेकर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा की जाने वाली रैंकिंग को एनआईआरएफ के साथ जोड़ा जायेगा । 
         
प्रधान ने कहा, ''सभी संस्थान सामूहिक मूल्यांकन, प्रत्यायन एवं रैंकिंग प्रणाली का हिस्सा होंगे। ऐसी व्यवस्था पारदर्शी और व्यवहारिक होगी। ''
       
उन्होंने कहा, ''अगले वर्ष से हम संस्थागत प्रत्यायन (एक्रीडीटेशन) को एकीकृत कर देंगे  जो अभी क्रमश : राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) और राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनबीए) द्वारा किया जाता है।''
      
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रत्यायन एवं मूलयांकन अनिवार्य होगा और सभी उच्च शिक्षण संस्थाओं को प्रत्यायन के दायरे में आना होगा । 
     
उन्होंने कहा कि स्वघोषणा और पारदर्शिता इस संबंध में मूल्यांकन एवं प्रत्यायन का आधार होगा । 
    
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले वर्ष से एनआईआरएफ रैंकिंग की श्रेणी में नवाचार एवं उद्यमिता को जोड़ा जायेगा और जरूरत के अनुसार इस रैंकिंग की श्रेणियों को बढ़ाया जा सकता है।
     
प्रधान ने कहा कि आईटीआई और पॉलीटेक्निक की रैंकिंग को लेकर भी काम चल रहा है।
    
उन्होंने कहा, '' जल्द ही ऐसी व्यवस्था होगी जिसमें स्कूलों का भी प्रत्यायन होगा । इस बारे में हम राज्यों को साथ लेंगे । अभिभावकों को स्कूल की स्थिति का पता होगा जहां उनके बच्चे पढ़ते हैं । '' 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें