Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajju Bhaiya University: PhD entrance exam will be held in the last week of this month

Rajju Bhaiya University: इस माह के अंतिम सप्ताह में होगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा

Rajju Bhaiya University Exam 2023: दो घंटे में अभ्यर्थियों को 100 अंकों की देनी होगी प्रवेश परीक्षा। पीएचडी के लिए हिंदी में सर्वाधिक 76 सीटें, प्राचीन इतिहास में 44।

Saumya Tiwari संवाददाता, प्रयागराजMon, 3 April 2023 06:19 AM
share Share

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय एवं उससे संबद्ध मंडल के कॉलेजों में पहली बार पीएचडी में प्रवेश होगा। इसके लिए 30 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए। 24 विषयों के सापेक्ष 535 सीटों के लिए तकरीबन पांच हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। प्रवेश परीक्षा अब अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगी। क्योंकि पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 16 मार्च तय की गई थी। परीक्षा के लिए अप्रैल को प्रवेश पत्र जारी करने और 18 अप्रैल को लिखित परीक्षा प्रस्तावित थी। आवेदन की तिथि बढ़ाने के बाद अब अप्रैल के अंतिम सप्ताह में परीक्षा आयोजित किए जाने की तैयारी है। 100 अंकों की दो घंटे में लिखित परीक्षा आयोजित की जागएी।

पीएचडी के लिए हिन्दी विषय में सर्वाधिक 76 सीटें हैं। वहीं, प्राचीन इतिहास में 44, संस्कृत में 27, अर्थशास्त्रत्त् में 28, भूगोल में 22, समाजशास्त्रत्त् में 18, दर्शनशास्त्रत्त् में 14, राजनीति विज्ञान में 47, रक्षा अध्ययन में 13, सोशल वर्क में 8, कॉमर्स में 22, मध्यकालीन इतिहास में 23, अंग्रेजी 31, गणित में 11, बॉटनी में 29, भौतिक विज्ञान में 20, रसायन में 21, जन्तु विज्ञान में 28, एग्रीकल्चर में सात, एग्रीकल्चर सोल साइंस में 9, एग्रीकल्चर प्लांट में 6, एग्रीकल्चर हर्टिकल्चर में 10 और एग्रीकल्चर इकोनामिक्स में 13 सीटें पीएचडी की तय की गई हैं। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होने वाली परीक्षा के लिए तैयारी कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें