Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajju Bhaiya State University: CSIR students exempted from written test case of PhD admission in PRSU

सीएसआईआर वालों को लिखित परीक्षा से छूट, पीआरएसयू में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया शुरू

PRSU, Rajju Bhaiya State University: लिखित परीक्षा के 100 नंबर को 70 प्रतिशत में और इंटरव्यू के 100 नंबर को तीस प्रतिशत में बदलकर मेरिट तैयार की जाएगी।

Saumya Tiwari संवाददाता, प्रयागराजMon, 20 Feb 2023 05:47 AM
share Share
Follow Us on

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय एवं संबद्ध मंडल (प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशाम्बी) के एडेड व राजकीय कॉलेजों में पहली बार पीएचडी होगी। 24 विषयों के सापेक्ष 535 सीटों पर प्रवेश होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी से शुरू है। खास बात यह है कि वैज्ञानिक एवं इंनोवेशन अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के चयनित अभ्यर्थियों के लिए शोध की राह आसान होगी। इन्हें लिखित परीक्षा से छूट दी गई है। दोनों संस्थानों की परीक्षा के चयनितों को सीधे इंटरव्यू में शामिल होना होगा।

इन्हें सिर्फ 100 नंबर का इंटरव्यू देना होगा, जबकि सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 100 नंबर की लिखित परीक्षा 18 अप्रैल को प्रस्तावित है। दो घंटे की परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। लिखित परीक्षा के 100 नंबर को 70 प्रतिशत में और इंटरव्यू के 100 नंबर को तीस प्रतिशत में बदलकर मेरिट तैयार की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 16 मार्च तय की गई है। 10 अप्रैल को प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा। लिखित परीक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को पचास, ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 45 फीसदी अंक पाने पर इंटरव्यू के लिए सफल माना जाएगा।

किस विषय में कितनी सीटें

हिन्दी में सर्वाधिक 76, प्राचीन इतिहास में 44, संस्कृत में 27, अर्थशास्त्रत्त् में 28, भूगोल में 22, समाजशास्त्रत्त् में 18, दर्शनशास्त्रत्त् में 14, राजनीति विज्ञान में 47, रक्षा अध्ययन में 13, सोशल वर्क में 8, कॉमर्स में 22, मध्यकालीन इतिहास में 23, अंग्रेजी में 31, गणित में 11, बॉटनी में 29, भौतिक विज्ञान में 20, रसायन में 21, जन्तु विज्ञान में 28, एग्रीकल्चर में सात, एग्रीकल्चर सोल साइंस में 9, एग्रीकल्चर प्लांट में 6, एग्रीकल्चर हार्टिकल्चर में 10 और एग्रीकल्चर इकोनामिक्स में 13, होम साइंस में छह सीटें हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें