RBSE 10th result 2020: राजस्थान बोर्ड 10वीं के स्टूडेंट्स यहां देखें रिजल्ट
BSER Rajasthan Board 10th Result 2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर के 10वीं क्लास के नतीजे जारी हो गए हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान पर सबसे पहले चेक कर सकते...
BSER Rajasthan Board 10th Result 2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर के 10वीं क्लास के नतीजे जारी हो गए हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान पर सबसे पहले चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स नीचे दिए बॉक्स पर रोल नंबर के जरिए नतीजे चेक करें:
किसी कारण नतीजे चेक नहीं कर पा रहे हैं तो यहां नतीजे चेक कर सकते हैं। Rajasthan Board 10th Result 2020: राजस्थान बोर्ड 10 वीं 2020 का रिजल्ट यहां देखें
नतीजों की घोषणा राजस्थान के शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने की। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में भी राजस्थान बोर्ड ने सफलतापूर्वक शेष परीक्षाएं कराईं। प्रवेशिका का रिजल्ट 56.01 फीसदी रहा। लड़कियां 56.32 फीसदी और लड़के 55.65 फीसदी पास हुए। 897 फर्स्ट डिविजन, 1955 सेकेंड डिविजन, 952 थर्ड डिविजन से पास हुए। राजस्थान ने पहले 12वीं साइंस, फिर कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे जारी करने के बाद आखिरी चरण में 10वीं के नतीजे जारी किए हैं। 10वीं में 80.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। रिजल्ट पिछले साल से अच्छा रहा है। लड़कियों का रिजल्ट एक बार फिर लड़कों से अच्छा रहा। लड़कियां 81.04 फीसदी और लड़के 78.99 फीसदी पास हुए। 11,79,830 छात्र-छात्राओं में से 9,29,045 लाख स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल 3,37,078 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं। 4,06,061 सेकेंड डिविजन और 1,33,350 थर्ड डिविजन से पास हुए हैं। झुंझुनू जिले का रिजल्ट (75.76 फीसदी) सबसे अच्छा रहा है। दूसरे स्थान पर नागौर (74.06 फीसदी) रहा। तीसरे स्थान पर जालौर (73.68 फीसदी) रहा। सबसे फिसड्डी सिरोही जिला (5.41 फीसदी) रहा। हिन्दी विषय में 91.96 फीसदी, इंग्लिश में 86.85 फीसदी, साइंस में 74.63 फीसदी, सोशल साइंस में 82.32 फीसदी, मैथ्स में 62.22 फीसदी और संस्कृत में 82.48 फीसदी बच्चे पास हुए।
RBSE 10th result 2020: कोरोना काल में भी हुईं परीक्षाएं
राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं मार्च में शुरू हुईं थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के चलते स्थगित कर दी गईं थी। जहां सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षाएं रद्द कर दीं, वहीं राजस्थान बोर्ड ने कोरोना काल में भी परीक्षाएं आयोजित कीं। बोर्ड ने 10वीं की शेष परीक्षाएं जून के आखिरी दिनों में आयोजित की थीं। 29 जून को सामाजिक विज्ञान का पेपर था जबकि 30 जून को गणित का पेपर था। परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जैसी गाइडलाइंस का पालन किया गया था। हिंदी, इंग्लिश, थर्ड लैंग्वेज और विज्ञान की परीक्षाएं पहले ही हो चुकी थीं। जो स्टूडेंट्स किसी कारणवश परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, या फिर कोरोना पॉजीटिव या क्वारंटाइन में होने जैसे कारणों से एग्जाम में नहीं बैठ पाए हैं, उन परीक्षार्थियों की परीक्षा सप्लीमेंट्री एग्जाम के साथ ली जाएगी।
RBSE 10th result 2020: पास होने के लिए अंक
राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 फीसदी मार्क्स की आवश्यकता होगी। अलग-अलग विषयों में थ्योरी और प्रैक्टिकल दो परीक्षाएं होती हैं। स्टूडेंट्स को दोनों में अलग-अलग पास होना आवश्यक है।
RBSE 10th result 2020: 11,79,830 स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा
राजस्थान बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डीपी जारोली ने बताया कि 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 11,79,830 छात्र-छात्राएं बैठे थे।
RBSE 10th result 2020: मार्क्स वेरिफिकेशन भी करा सकेंगे
10वीं के नतीजे आने के बाद अगर कोई स्टूडेंट्स अपने मार्क्स से असंतुष्ट है तो वह मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए भी आवेदन कर सकेगा। आरबीएसई जल्द ही इसकी सूचना भी देगा।
RBSE 10th result 2020: नहीं जारी होगी मेरिट लिस्ट
12वीं की तरह 10वीं में भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। राजस्थान बोर्ड में 10वीं 12वीं के नतीजों के ऐलान के समय मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाती है।
RBSE 10th result 2020: यहां भी चेक कर सकेंगे नतीजे
स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर भी अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।
RBSE BSER 10th Result 2020 : पिछले साल 2019 के रिजल्ट की बात करें तो दसवीं क्लास का पास फीसदी 79.85 रहा था। लड़कियों का प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्होंने 80.35. फीसदी अंक हासिल किए थे। वहीं लड़कों के 79.45 फीसदी अंक थे।
RBSE BSER 12th Result 2020 : इससे पहले बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी कर चुका है। आर्ट्स का पास फीसदी 90.70, कॉमर्स का 94.49 % और साइंस का 91.66 फीसदी रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।