Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan University Uniraj Result Arts 2019 announced link are now working here is uniraj ba part I and II result direct link

Rajasthan University BA Result 2019: खुलने लगा BA Part I व II का रिजल्ट लिंक, यहां करें क्लिक

Rajasthan University UniRaj BA Part I and II result : राजस्थान यूनिवर्सिटी के बीए फर्स्ट और सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट का लिंक खुलने लगा है। मंगलवार रात बीए पार्ट...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 28 June 2019 10:16 AM
share Share
Follow Us on

Rajasthan University UniRaj BA Part I and II result : राजस्थान यूनिवर्सिटी के बीए फर्स्ट और सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट का लिंक खुलने लगा है। मंगलवार रात बीए पार्ट 1 और पार्ट 2 का रिजल्ट जारी कर दिया था लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी रिजल्ट का लिंक ठीक तरह से काम नहीं कर रहा था। लेकिन अब यह खुल रहा है। हो सकता है कि कई मौके पर तकनीकी दिक्कत आए लेकिन फिर से प्रयास करने पर लिंक खुल रहा है। बीए तृतीय वर्ष का रिजल्ट पहले जारी हो गया था। 

ये रहा रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक

Rajasthan University BA Part I and II Result Link

Uniraj Result 2019 Rajasthan University BA Part I and II result - यूं करें चेक

- result.uniraj.ac.in पर जाएं।
- Rajasthan University BA Part I and II result के लिंक पर क्लिक करें। 
- अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें। आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर एक स्टेट यूनिवर्सिटी है जो कि यूनिवर्सिटी ऑफ राजपूताना नाम से 1947 में स्थापित की गई थी। ये यूनिवर्सिटी साइंस, सोशोलॉजी, इंजीनियरिंग, आर्ट्स से जुड़े कई कोर्स संचालित करती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें