Rajasthan University Exam 2021:यूजी की परीक्षाएं कल से शुरू
राजस्थान में कॉलेज व विश्वविद्यालयों की यूजी की परीक्षाएं कल से शुरू हो रही है। कॉलेज व विश्वविद्यालयों की यूजी परीक्षाएं 29 जुलाई से शुरू होंगी। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के...
राजस्थान में कॉलेज व विश्वविद्यालयों की यूजी की परीक्षाएं कल से शुरू हो रही है। कॉलेज व विश्वविद्यालयों की यूजी परीक्षाएं 29 जुलाई से शुरू होंगी। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण रद्द हुई यूजी फाइनल ईयर और एडिशनल की परीक्षाएं 29 जुलाई से आयोजित की जाएंगी।
आपको बता दें कि इन परीक्षाओं में करीब 2 लाख से अधिक परीक्षार्थी बैठेंगे। इसके अलावा पीजी फाइनल की परीक्षाएं 4 अगस्त से शुरू होंगी। सभी परीक्षाओं में दो लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे। इनमें पीजी में 67 हजार छात्र हैं।
पहले कहा जा रहा था कि परीक्षा में वही स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं जिन्हे वैक्सीन की पहली डोज लगी हो। हालांकि अभी तक हजारों स्टूडेंट्स के वैक्सीन नहीं लगी है। अब कैंपस में ही स्टूडेंट्स के लिए वैक्सीन का इंतजाम किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।