Rajasthan University Exam 2021: इस तारीख से शुरू हो रही हैं राजस्थान यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं
राजस्थान में कॉलेज व विश्वविद्यालयों की यूजी की परीक्षाओं का इंतजार कर रहे लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार अब समाप्त हो गया है। कॉलेज व विश्वविद्यालयों की यूजी परीक्षाएं 29 जुलाई से शुरू...
राजस्थान में कॉलेज व विश्वविद्यालयों की यूजी की परीक्षाओं का इंतजार कर रहे लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार अब समाप्त हो गया है। कॉलेज व विश्वविद्यालयों की यूजी परीक्षाएं 29 जुलाई से शुरू होंगी। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण रद्द हुई यूजी फाइनल ईयर और एडिशनल की परीक्षाएं अब 29 जुलाई से शुरू हो रही हैं। बीए, बीकॉम, बीएससी के अलावा अब डिप्लोमा की परीक्षाएं भी शुरू होने जा रही हैं। इसके अलावा पीजी फाइनल की परीक्षाएं 4 अगस्त से शुरू होंगी। सभी परीक्षाओं में दो लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे। इनमें पीजी में 67 हजार छात्र हैं।
परीक्षाओं को लेकर बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट पर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा की।
गौरतलब है कि राज्य सरकार परीक्षाएं करने के पक्ष में लेकिन अभी कमेटी की ओर जो तीन विकल्प दिए गए थे उस पर मंथन किया जा रहा है. मीटिंग में इस बात पर भी जोर दिया गया कि एग्जाम देने वाले छात्रों को कम से कम वैक्सीन की एक डोज लगानी ही चाहिए। परीक्षाओं के संबंध में सरकार जल्द गाइडलाइन जारी कर सकती है।अब दो दिन बाद फिर से सीएम और उच्च शिक्षा मंत्री के बीच परीक्षाओं को लेकर मिटिंग होगी, जिसमें परीक्षाओं को लेकर अंतिम निर्णय हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।