Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan University Cut off Merit List 2020 : Uniraj RU Maharani College Maharaja College Rajasthan College Commerce BA Bsc Cut Off List released

Rajasthan University Cut off Merit List 2020 : राजस्थान यूनिवर्सिटी की यूजी कोर्स के लिए पहली कटऑफ जारी

राजस्थान विश्वविद्यालय ने अपने स्नातक यूजी कोर्सेज की पहली कटऑफ सूची बुधवार शाम को जारी कर दी है। पहली सूची में 90 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जगह मिली है। मालूम हो कि महाराजा कॉलेज,...

Pankaj Vijay एजेंसी, जयपुरThu, 3 Sep 2020 02:23 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान विश्वविद्यालय ने अपने स्नातक यूजी कोर्सेज की पहली कटऑफ सूची बुधवार शाम को जारी कर दी है। पहली सूची में 90 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जगह मिली है। मालूम हो कि महाराजा कॉलेज, महारानी कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज में यूजी कोर्स सहित सर्टिफिकेट, डिप्लोमा में मिलाकर सात हजार सीटें हैं। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी राजस्थान विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं।

कोरोना के चलते उच्च शिक्षा विभाग की ओर से इस बार पर परसेंटाइल सिस्टम को स्थगित करते हुए 12वीं क्लास में परसेंटेज के आधार पर प्रवेश दिया गया है। प्रवेश के लिए जारी की गई पहली सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अब 5 सितंबर तक प्रवेश शुल्क जमा करवाना होगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस बार विद्यार्थियों को राहत देते हुए फिलहाल दस्तावेजों की हार्ड कॉपी जमा करवाने की छूट दी है। 7 सितंबर को प्रवेश को लेकर दूसरी सूची जारी की जाएगी।


महाराजा कॉलेज ने बायो ग्रुप सामान्य 90.80 फीसदी, ओबीसी 87.40 फीसदी, एससी 83.40 फीसदी, एसटी 80 फीसदी, ईडब्ल्यूएस 84 फीसदी और एमबीएस के लिए 83.20 फीसदी कटऑफ तय की है। इसी कॉलेज में मैथ्स ग्रुप सामान्य 94.80 फीसदी, ओबीसी 93 फीसदी, एससी 90.20 फीसदी, एसटी 90.80 फीसदी, ईडब्ल्यूएस  91.60 फीसदी और एमबीएस 91.20 फीसदी तय की गई है।

महारानी कॉलेज ने बीए पास कोर्स सामान्य 95.40 फीसदी, ओबीसी 93.80 फीसदी एससी 90.80 फीसदी, एसटी 92.60 फीसदी और ईडब्ल्यूएस 91 फीसदी कटऑफ तय की है। साथ ही बीकॉम पास कोर्स सामान्य 95.40 फीसदी, ओबीसी 90.20 फीसदी, एससी 81.80 फीसदी, एसटी 76.60 फीसदी, ईडब्ल्यूएस  84.40 फीसदी और एमबीएस 80.60 फीसदी तय की है। 
राजस्थान कॉलेज ने बीए पास कोर्स के लिए आरबीएसई सामान्य 93.60 फीसदी,ईडब्ल्यूएस 86.20 फीसदी,ओबीसी 91.20 फीसदी,एसबीसी 89.60 फीसदी,एससी 88.80 फीसदी,एसटी 89.60 फीसदी तय की है। 

इसके अलावा सीबीएसई बोर्ड सामान्य 93.60 फीसदी, ईडब्ल्यूएस 86.40 फीसदी ओबीसी 91.20फीसदी, एससी 89.20 फीसदी, एसटी 89.40 फीसदी और राजस्थान ओपन बोर्ड एससी  92.40 फीसदी तय की है। कॉमर्स कॉलेज ने बीकॉम पास कोर्स के लिए सामान्य 92.80 फीसदी, ओबीसी 83.80 फीसदी, एससी 75.80 फीसदी, एसटी 66.40 फीसदी, एसबीसी 65.40 फीसदी, ईडब्ल्यूएस 73.20 फीसदी तथा बीबीए सामान्य 91.40 फीसदी,ओबीसी 83 फीसदी, एससी 67.80 फीसदी, एसटी 46.60 फीसदी, एसबीसी 66.80 फीसदी, ईडब्ल्यूएस 71.40 फीसदी के अलावा बीसीए सामान्य 85.60 फीसदी, ओबीसी 79.60 फीसदी, एससी 66.20 फीसदी,एसटी 64.80 फीसदी और ईडब्ल्यूएस55.00 फीसदी तय की है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें