Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Teacher Recruitment 2023: Recruitment of 9712 teachers in Secondary Education Department application process will start from January 31

Rajasthan Teacher Recruitment 2023: माध्यमिक शिक्षा विभाग में 9712 शिक्षकों की भर्ती, 31 जनवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

Rajasthan Teacher Recruitment 2023: माध्यमिक शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार ने राज्य में माध्यमिक शिक्षकों के 9712 पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Jan 2023 02:08 PM
share Share

Rajasthan Teacher Recruitment 2023:  माध्यमिक शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार ने राज्य के टीएसपी, नॉन-टीएसपी इलाकों के स्कूलों में माध्यमिक शिक्षकों के 9712 पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट educationsector.rajasthan.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी 2023 से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 1 मार्च 2023 निर्धारित है। 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग के इस भर्ती अभियान के तहत सहायक अध्यापक के कुल 9712 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले विभाग की वेबसाइट पर जारी पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। आगे देखिए आवेदन योग्यता व अन्य प्रमुख शर्तें-

रिक्तियों का ब्योरा :
नॉन टीएसपी एरिया के लिए रिक्त पद -9108 
टीएसपी एरिया के लिए रिक्त पद -604 posts
कुल पद - 9712

आवेदन योग्यता :
अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्याल से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री के साथ बीएड होना जरूरी है। इसके साथ ही रीट स्कोर या राज्य सरकार द्वारा आयोजित समकक्ष परीक्षा पास की होनी चाहिए। आवेदन योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं-

यहां देखिए शिक्षक भर्ती का विस्तृत नोटिटफिकेशन-

आवेदन शुल्क -
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपए और ईडब्ल्यूएस के लिए 70 रुपए और एससी, एसटी अभ्यर्थियों को 60 रुपए जमा कराने होंगे। आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड से जमा कराया जा सकता है।

ऐसे करें आवेदन :
राजस्थान माध्यमिक स्कूल शिक्षक भर्ती में आवेदन राजस्थान एसएसओ पोर्टल के जरिए किए जा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन, आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा कराएं। आवेदन का लिंक 31 जनवरी को एक्टीवेट होगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें