Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan teacher recruitment 2018 apply for 28000 vacancy REET 2017: REET level 2 candidates apply

राजस्थान शिक्षक भर्ती 2018: 28000 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया टली, अब कल से कर सकेंगे आवेदन

राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से निकाली गई 28000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुक्रवार (3 अगस्त) को शुरू नहीं हो सकी। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-2 के लिए 3 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSat, 4 Aug 2018 04:07 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से निकाली गई 28000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुक्रवार (3 अगस्त) को शुरू नहीं हो सकी। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-2 के लिए 3 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होनी थी। लेकिन वेबसाइट पर तकनीकी खराबी के चलते आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। ऐसे में विभाग ने आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने की तिथि 2 दिन बढा दी। अभ्यर्थी अब 5 अगस्त से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। 

राजस्थान 28000 शिक्षक भर्ती की आवेदन की प्रक्रिया 25 अगस्त तक चलेगी। इससे पहले शिक्षा विभाग ने 3 से 23 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन लेने की घोषणा की थी। 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने 31 जुलाई को राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET 2017) लेवल 2 के परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया था। इसके तुरंत आनन-फानन में तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल द्वितीय (कक्षा 6 से 8 तक) के 28 हजार पदों पर भर्तियां निकाली गई थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें