RBSE Supplementary Exam: राजस्थान सप्लीमेंट्री परीक्षा शेड्यूल जारी, यहां से करें डाउनलोड
RBSE ने सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। छात्र शेड्यूल को rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 12 अगस्त से शुरू होकर 14 अगस्त तक होंगी।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने कक्षा दसवीं और बारहवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। अब आप सप्लीमेंट्री परीक्षा का टाईम टेबल ध्यान से पढ़ लें ताकि आपको परीक्षा में कोई परेशानी न आए। छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें कि सप्लीमेंट्री परीक्षा 12 अगस्त से शुरू होकर 14 अगस्त,2024 तक चलेगी। सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन उन छात्रों के लिए किया जाता है जो मुख्य परीक्षा में प्राप्त हुए अपने रिजल्ट से असंतुष्ट होते हैं और वे अपने परिणाम में इम्प्रूवमेंट के लिए दोबारा से परीक्षा देना चाहते हैं। और जो छात्र मुख्य परीक्षा में फेल हो गए थे और मुख्य परीक्षा किसी कारणवश नहीं दे पाए थे, वे सप्लीमेंट्री परीक्षाएं देते हैं। ऐसे छात्रों के पास 2024-25 शैक्षणिक वर्ष को बचाने का यह आखिरी मौका है।
RBSE सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024- कक्षा 10वीं शेड्यूल
1. इंग्लिश की परीक्षा 12 अगस्त, 2024 को हुई थी।
2. हिन्दी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, तीसरी भाषा-उर्दू, संस्कृत, गुजराती, सिंधी और पंजाबी विषयों की परीक्षा 13 अगस्त, 2024 को होगी।
3. ऑटोमोटिव, सौंदर्य एवं स्वास्थ्य, स्वास्थ्य देखभाल, सूचना प्रौद्योगिकी (IT) व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाऐं (ITes), फुटकर बिकी, ट्यूरिज्म एण्ड हॉस्पिटलिटी, निजी सुरक्षा, परिधान निर्माण, वस्त्र और गृहसज्जा, इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर, कृषि, प्लम्बर, टेलीकॉम, संस्कृतम् द्वितीय प्रश्न पत्र, बैंकिंग फाईनेशियल सर्विस एण्ड इन्श्योरस, कन्स्ट्रक्शन,फूड प्रोसेसिंग आदि की परीक्षा 14 अगस्त, 2024 को होगी।
RBSE सप्लीमेंट्री परीक्षा- कक्षा 12वीं शेड्यूल
1. हिन्दी अनिवार्य, अंग्रेजी अनिवार्य, लेखाशास्त्र, शीघ्रलिपि-अग्रेंजी टंकण लिपि (हिन्दी), कृषि रसायन विज्ञान, कृषि जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रासायनिक विज्ञान, जीव विज्ञान विषयो की परीक्षा 12 अगस्त को है।
2. 13 अगस्त को कंप्यूटर विज्ञान, अंग्रेजी साहित्य, पंजाबी साहित्य, हिन्दी साहित्य, वाद्य यंत्र, सामन्य विज्ञान, कृषि विज्ञान, उर्दू साहित्य, सिंधी साहित्य, राजस्थानी साहित्य, फारसी,प्राकृत भाषा,समाज शास्त्र, शारीरिक शिक्षा,गणित, भूगोल, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, संस्कृत साहित्य, पर्यावरण विज्ञान और अन्य विषयों की परीक्षा है।
3. 14 अगस्त, 2024 को ऑटोमोबाइल, सौंदर्य एवं स्वास्थ्य, स्वास्थ्य देखभाल, सूचना प्रौद्योगिकी (IT) व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाऐं (ITes), फुटकर बिकी, ट्यूरिज्म एण्ड हॉस्पिटलिटी, निजी सुरक्षा, परिधान निर्माण, वस्त्र और गृहसज्जा, इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर, कृषि, प्लम्बर, टेलीकॉम, न्याय दर्शन, अथर्ववेद, ऋग्वेद, मीमांसा दर्शन, सामवेद, कृष्ण यजुर्वेद, शुक्ल यजुर्वेद, रामानन्द दर्शन और अन्य विषयों की परीक्षा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।