Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Supplementary Admit Card RBSE released supply exam class 12th admit card on rajeduboard rajasthan gov in

Rajasthan Supplementary Admit Card: RBSE ने किए सप्लीमेंट्री परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

राजस्थान सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 25 जुलाई से 30 जुलाई तक होंगी। रेगुलर छात्र अपने स्कूल से एडमिट कार्ड लेंगे और प्राइवेट छात्र rajeduboard

Prachi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 24 July 2024 11:30 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 के लिए छात्रों के एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है। राजस्थान में कक्षा बारहवीं की सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षाएं 25 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित करायी जाएंगी। अगर आप ने भी सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आप अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। अगर आप रेगुलर स्कूलों के छात्र हैं तो आपको अपना एडमिट कार्ड अपने स्कूल से लेना होगा और अगर आप ने प्राइवेट से आवेदन किया है तो आप को पास वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना पड़ेगा।

सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन उन छात्रों के लिए किया जाता है जो मुख्य परीक्षा में प्राप्त हुए अपने रिजल्ट से असंतुष्ट होते हैं और वे अपने परिणाम में इम्प्रूवमेंट के लिए दोबारा से परीक्षा देना चाहते हैं। और जो छात्र मुख्य परीक्षा में फेल हो गए थे और मुख्य परीक्षा किसी कारणवश नहीं दे पाए थे, वे सप्लीमेंट्री परीक्षाएं देते हैं। सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षा में सभी छात्रों को अपने साथ एडमिट कार्ड ले जाना होगा। एडमिट कार्ड के बिना छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर एंट्री नहीं दी जाएगी। 

छात्र राजस्थान सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें- 
1.    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। 
2.    इसके बाद आपको हो पेज पर दिए गए लिंक सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 पर क्लिक करना होगा।
3.    अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको लॉग इन करना होगा। 
4.    जब आप लॉग इन करके सबमिट पर क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा। 
5.    अब आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। 
6.    परीक्षा के लिए आप अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

जिन भी छात्रों की सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए फीस ऑनलाइन जमा नहीं हो पाई है, आपको परीक्षा सेंटर पर जाकर फीस जमा करनी होगी। अगर आप रेगुलर स्कूल के छात्र हैं तो आपको 2200 रुपये देने होंगे और अगर आप प्राइवेट स्कूल के छात्र हैं तो आपको 2250 रुपये फीस देनी होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें