Rajasthan School Timing : राजस्थान के स्कूलों में 1 अक्टूबर की बजाय 16 अक्टूबर से लागू होगा सर्दियों का समय
Rajasthan School Timing : राजस्थान के सरकारी स्कूलों में सर्दियों का समय अब 1 अक्टूबर की बजाय 16 अक्टूबर से लागू होगा। शेड्यूल के मुताबिक स्कूलों का समय 1 अक्टूबर से सर्दियों के हिसाब से होना था...
Rajasthan School Timing : राजस्थान के सरकारी स्कूलों में सर्दियों का समय अब 1 अक्टूबर की बजाय 16 अक्टूबर से लागू होगा। शेड्यूल के मुताबिक स्कूलों का समय 1 अक्टूबर से सर्दियों के हिसाब से होना था लेकिन इसे 15 दिन के लिए स्थगित किया गया है। आपको बता दें कि सर्दियों के मौसम में राजस्थान के सरकारी स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से 4 बजे का निर्धारित किया गया है।
राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, 'माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा राजकीय विद्यालयों में 1 अक्टूबर से बदलने वाले शीतकालीन समय को 16 अक्टूबर तक स्थगित किया गया है। शीतकालीन समय 10 से 4 बजे का होता है जिसे अब 16 अक्टूबर से लागू किया जाएगा। तब तक विद्यालयों का संचालन ग्रीष्मकालीन समय के अनुरूप ही रहेगा।'
माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा राजकीय विद्यालयों में 1 अक्टूबर से बदलने वाले शीतकालीन समय को 16 अक्टूबर तक स्थगित किया गया है। शीतकालीन समय 10 से 4 बजे का होता है जिसे अब 16 अक्टूबर से लागू किया जाएगा।तब तक विद्यालयों का संचालन ग्रीष्मकालीन समय के अनुरूप ही रहेगा। pic.twitter.com/PWN7EOdpC5
— Dept of Education, Rajasthan (@rajeduofficial) September 30, 2021
आपको बता दें कि राजस्थान में स्कूल खुलने का समय गर्मियों (1 अप्रैल से 30 सितंबर) और सर्दियों (1 अक्टूबर से 31 मार्च) में अलग अलग तय किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।