Rajasthan School Reopen : राजस्थान में कब से खुलेंगे छठी से 8वीं तक के स्कूल, शिक्षा मंत्री डोटासरा दिया यह बयान
Rajasthan School Reopen : राजस्थान में कक्षा छह से 8वीं तक के स्कूलों को फिलहाल राज्य सरकार खोलने के मूड में नहीं है। एक सितंबर से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों के खुलने के बाद कयास लगाए जा रहे...
Rajasthan School Reopen : राजस्थान में कक्षा छह से 8वीं तक के स्कूलों को फिलहाल राज्य सरकार खोलने के मूड में नहीं है। एक सितंबर से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों के खुलने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि माह के दूसरे सप्ताह में छठी से 8वीं तक के स्कूल भी बच्चों के लिए खोल दिए जाएंगे लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इस मामले पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, 'स्कूलों को पूरी तरह खोलने की स्थिति का अध्ययन कर रहे हैं। अन्य राज्यों व भारत सरकार से जानकारी ले रहे हैं। बहुत सी जगहों पर स्कूल अभी तक नहीं खुल पाए, कहीं पर खुलने के कुछ दिनों बाद ही बंद हो गए। बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इस पर गहन मंथन किया जा रहा है। सभी विकल्पों पर विचार करने के बाद हम मुख्यमंत्री जी से चर्चा करेंगे और फिर फैसला लेंगे।'
शिक्षा मंत्री शाला संबलन ऐप एवं राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 के विमोचन कार्यक्रम में बोल रहे थे।
गौरतलब है कि राज्य में 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को 1 सितंबर से खोला जा चुका है। 50 फीसदी क्षमता के स्कूलों में कक्षाएं चल रही हैं। कोचिंग संस्थान भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।