Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan School Holiday Calendar 2022: Rajasthan School Holiday List released check shivira panchang exam date school timing

Rajasthan School Holiday Calendar 2022: राजस्थान के स्कूलों का कैलेंडर जारी, जानें कब हैं कितनी छुट्टियां

Rajasthan School Holiday Calendar 2022: राजस्थान शिक्षा विभाग ने सत्र 2022-23 का शिविरा कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें राज्य के स्कूलों के की छुट्टियों, उसकी टाइमिंग, परीक्षा माह का ब्योरा दिया गया है

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 22 June 2022 07:37 AM
share Share

Rajasthan School Holiday Calendar 2022: राजस्थान शिक्षा विभाग ने सत्र 2022-23 का शिविरा कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें राज्य के स्कूलों के की छुट्टियों, उसकी टाइमिंग, परीक्षा माह का ब्योरा दिया गया है। कैलेंडर के मुताबिक पूरे सत्र में 127 दिन स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। इस बार शीतकालीन अवकाश 5 दिन बढ़ाया गया है, जबकि ग्रीष्मकालीन 7 दिन घटाया है। शीतकालीन अवकाश अब 7 की बजाय 12 दिन का होगा। ग्रीष्मकालीन अवकाश को 45 दिनों से घटाकर किया गया 38 दिन का किया गया है। इस साल 10 से 23 दिसंबर तक अर्द्धवार्षिक परीक्षा और 6 से 25 अप्रैल तक वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। कैलेंडर के अनुसार इस 24 जून से स्कूल प्रारंभ हो जाएंगे। विद्यार्थी 1 जुलाई से स्कूल आ सकेंगे।

राजस्थान के स्कूलों में छुट्टियां
कैलेंडर के मुताबिक ग्रीष्मावकाश 17 मई से 23 जून तक रहेगा। 19 से 31 अक्टूबर तक मध्यावधि अवकाश रहेगा। यही दिवाली की छुट्टियां होंगी। इसके बाद शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेगा। 

सर्दी और गर्मी के अनुसार स्कूलों का समय भी बदला जाएगा। गर्मी में एक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह साढ़े 7 से दोपहर एक बजे तक स्कूलों का समय रहेगा। सर्दी के मौसम में 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक रहेगा। जो स्कूल दो शिफ्टों में चलते हैं उनका समय एक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक और सर्दी में एक अक्टूबर से 31 मार्च सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक रहेगा। 

परीक्षा का समय
इस साल 10 से 23 दिसंबर तक अर्द्धवार्षिक परीक्षा और 6 से 25 अप्रैल तक वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

हर शनिवार को पढ़ाई के अलावा कुछ एक्टिविज होंगी। जैसे पहले शनिवार राजस्थान को पहचानो और दूसरे को भाषा कौशल विकास पर जोर दिया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें