राजस्थान में कोरोना के बढ़ने से 12वीं तक के स्कूल 30 जनवरी तक रहेंगे बंद
राजस्थान में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण राज्य सरकार ने नगर निगम एवं नगरपालिका क्षेत्रों में कक्षा 12वीं तक के स्कूल 30 जनवरी तक बंद करने का निर्णय लिया है। गृह विभाग ने आज इस संबंध में...
राजस्थान में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण राज्य सरकार ने नगर निगम एवं नगरपालिका क्षेत्रों में कक्षा 12वीं तक के स्कूल 30 जनवरी तक बंद करने का निर्णय लिया है। गृह विभाग ने आज इस संबंध में नए महामारी सतर्क सावधान जन अनुशासन दिशा निर्दश जारी किए। जारी नई गाइडलाइन के अनुसार राज्य के सभी नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्र में 12वीं तक के शैक्षणिक वद्यिालय एवं कोचिंग तीस जनवरी तक बंद रहेंगे लेकिन आनलाइन अध्ययन जारी रहेगा।
इसके अलावा इन क्षेत्रों में विवाह समारोह के लिए 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी जबकि अन्य जगहों पर सौ लोग शामिल हो सकेंगे। इनमें हैं बाजे वालों को अलग रखा गया है। अंतिम संस्कार में 20 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। राज्य के सभी धार्मिक स्थल सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक खुले रहेंगे। सभी दुकानों, प्रतष्ठिानों, व्यवसायिक गतिविधियां रात आठ बजे तक संचालित की जा सकेगी। इन प्रतष्ठिानों, अन्य संस्थाओं एवं कार्यालयों में 30 जनवरी के बाद बिना कोरोना की दोनों खुराक के जाने की अनुमति नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।