Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Scholarship 2022: Last date for online application in scholarship schemes is 31 March - Minister Tikaram Julie

Rajasthan Scholarship 2022: छात्रवृति योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च - मंत्री टीकाराम जूली

राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने आज विधानसभा में कहा कि छात्रवृति योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित है।

Alakha Ram Singh वार्ता, जयपुरWed, 23 March 2022 06:24 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने आज विधानसभा में कहा कि छात्रवृति योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित है। मंत्री जूली ने प्रश्नकाल में इस संबंध में पूछे पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि यदि कोई आवेदन करने से वंचित रह गए हैं तो वे निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना में उच्च शिक्षा में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को छात्रवृति दी जाती है। 

विधानसभा क्षेत्र शेरगढ़ में इस योजना में कोई भी आवेदन नहीं किया गया है। इससे पहले जूली ने विधायक मीना कंवर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति-पिछड़ा वर्ग, डॉ. अम्बेडकर आर्थिक पिछड़ा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृति एवं मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के तहत लंबित आवेदन पत्रों में से नियमानुसार पात्र विद्यार्थियों के आवेदन पत्रों को स्वीकृत कर भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 उक्त छात्रवृति योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 निर्धारित है। उन्होंने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत सीमित वित्तीय संसाधन होने के कारण वर्ष 2020-21 के लम्बित आवेदन पत्रों का चालू वित्त वर्ष 2021-22 में भुगतान किया जाना संभव नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें