राजस्थान संविदा शिक्षक भर्ती : 9712 पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें सैलरी व योग्यता, नहीं होगी परीक्षा
राजस्थान सरकार के इंग्लिश मीडियम स्कूलों में संविदा पर निकली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू होगी। राजस्थान माध्यमिक स्कूल शिक्षक भर्ती के आवेदन राजस्थान एसएसओ पोर्टल के जरिए किए जा
राजस्थान सरकार के इंग्लिश मीडियम स्कूलों में संविदा पर निकली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। राजस्थान माध्यमिक स्कूल शिक्षक भर्ती के आवेदन राजस्थान एसएसओ पोर्टल के जरिए किए जा सकते हैं। राजस्थान सरकार के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय बीकानेर द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) / राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में संविदा के आधार पर शिक्षक भर्ती के लिए अधिसूचना कुछ दिनों पहले जारी की गई थी। सहायक अध्यापक लेवल-1 सहायक, अध्यापक लेवल-2 के अंग्रेजी व गणित विषयों के अध्यापकों की नियुक्ति संविदा पर की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 1 मार्च 2023 निर्धारित है। इसमें सीधे मेरिट के आधार पर सेलेक्शन होगा। शैक्षिक व सहशैक्षिक योग्यता के अंक जुड़ेंगे।
मानदेय
चयनित अभ्यर्थी को 16900 का मानदेय दिया जाएगा। 9 साल की सेवा पूरी होने पर 29600 मिलेंगे।
रिक्तियों का ब्योरा :
नॉन टीएसपी एरिया के लिए रिक्त पद -9108
टीएसपी एरिया के लिए रिक्त पद -604 पद
कुल पद - 9712
नॉन टीएसपी एरिया
सहायक अध्यापक)
लेवल-1-6670
लेवल-2 (अंग्रेजी) : 1219
लेवल-2 (विज्ञान): 1219
टीएसपी एरिया
(सहायक अध्यापक)
लेवल-1-470
लेवल-2 (अंग्रेजी) : 67
लेवल-2 (गणित) : 67
आवेदन योग्यता :
अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्याल से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री के साथ बीएड होना जरूरी है। इसके साथ ही रीट स्कोर या राज्य सरकार द्वारा आयोजित समकक्ष परीक्षा पास की होनी चाहिए।
रीट अनिवार्य: किस में कितने फीसदी अंक चाहिए
अनारक्षित/सामान्य 60 फीसदी
ईडब्ल्यूएस / ओबीसी / एससी/एसटी 55 फीसदी
विधवा / परित्यक्ता / भूतपूर्व सैनिक 50 फीसदी दिव्यांग 40 फीसदी सहरिया 36 फीसदी
आयु सीमा
राजस्थान के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आरक्षण एवं अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु सीमा 1 जनवरी, 2020 को 21 वर्ष से कम तथा 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क -
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपए और ईडब्ल्यूएस के लिए 70 रुपए और एससी, एसटी अभ्यर्थियों को 60 रुपए जमा कराने होंगे। आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड से जमा कराया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।