राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती : आवदेन की अंतिम तिथि आज, कइयों के छूट रहे पसीने, जानें वजह
Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2023: राजस्थान के 176 नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों के 13184 पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि है। इस भर्ती में बीए, एमए ने भी आवेदन किया है।
Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2023: राजस्थान के 176 नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों के 13184 पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन की आज 4 अगस्त 2023 अंतिम तिथि है। जिन्होंने योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह recruitment.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र बनवाने वालों पर एसीबी द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भ्रष्टाचार की सूचना मिलने पर 1064 पर कॉल कर सूचना दी जा सकती है।
ज्यादा पढ़े लिखे लोगों ने किया आवेदन, पर अब छूट रहे पसीने
बताया जा रहा है कि सरकारी नौकरी पाने की चाह में इस भर्ती में ज्यादा पढ़े लिखे लोगों ने भी आवेदन किया है। कई बीए, एमए, व कंप्यूटर डिप्लोमा धारक हैं। लेकिन ये अभ्यर्थी सफाई की प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर परेशान हैं। अभ्यर्थियों से प्रैक्टिकल में शौचालय, नाली, नालों की साफ सफाई व सीवरेज कार्य जैसे काम करके दिखाने को कहा जाएगा। प्रैक्टिकल 50 अंक का होगा और 30 अंकों का इंटरव्यू होगा। प्रैक्टिकल व इंटरव्यू की वीडियो रिकॉर्डिंग भी होगी।
आवेदन में बंपर इजाफा
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती में अनुभव संबंधी पात्रता नियमों में ढील देने के चलते आवेदनों की संख्या में बंपर इजाफा हुआ है। कुछ दिनों पहले राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र बनाने के नियमों में ढील दी गई थी। घर के मालिक अपने यहां सफाई करने वाले को अनुभव प्रमाण पत्र जारी कर सकते हैं। मकान मालिक को पेपर पर ये सर्टिफिकेट जारी करने का अधिकार दे दिया गया है। घर के मुखिया को व्यक्ति के एक साल से काम करने की डिटेल्स डेट सहित पेपर पर लिखकर देनी होगी। मुखिया को अपना आधार कार्ड व मोबाइल नंबर की डिटेल्स भी देनी होगी। अगर कोई व्यक्ति किसी संस्था में काम करता है तो वह संस्था उसे सर्टिफिकेट जारी कर सकती है।
भर्ती में यहां के सर्टिफिकेट होंगे मान्य
किसी भी नगर निगम, केंद्र या राज्य का कोई भी विभाग, इनसे जुड़ी कोई भी संस्था, अर्ध सरकारी संस्था, केंद्र या राज्य से जुड़े किसी संस्थान में कॉन्ट्रेक्ट पर काम कर रहे हैं तो वहां का सर्टिफिकेट भी मान्य होगा। प्राइवेट इंस्टीट्यूट, स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, होटल, फैक्ट्री, घर, दुकान, मॉल। अन्य जगहें जहां भी सफाइकर्मियों की जरूरत होती है, वहां के सर्टिफिकेट मान्य होंगे।
विधवा व तलाकशुदा महिलाओं को प्राथमिकता
सफाईकर्मी भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब इसके लिए 4 अगस्त 2023 तक आवेदन किया जा सकता है। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 19 जुलाई 2023 थी। एक साल के अनुभव प्रमाण पत्र के साथ विधवा व तलाकशुदा महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।