Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2023: Rajasthan Safaikarmi vacancy increased or new sweeper recruitment notification

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती : अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, और 11000 वैकेंसी का ऐलान

Rajasthan Safaikarmi Bharti 2023 : राजस्थान में सफाईकर्मी की सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान के 187 नगरीय निकायों में 11,772 और सफाईकर्मियों की भर्ती होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSat, 7 Oct 2023 06:05 AM
share Share

Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2023 : राजस्थान में सफाईकर्मी की सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान के 187 नगरीय निकायों में 11,772 और सफाईकर्मियों की भर्ती होगी। डीएलबी ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किया है। वर्तमान में राज्य में 13184 सफाई कर्मचारी भर्ती चल रही है जिसके डॉक्यूमेंट्स चेक करने का काम 1 नवंबर से शुरू होगा। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि नए 11,772 पदों को पहले वाली 13 हजार भर्ती में जोड़ा जाएगा या फिर 11,772 पदों पर एक और नई अलग से सफाईकर्मी भर्ती निकाली जाएगी। नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद में होने वाली नई 11,772 भर्ती में कोटा को शामिल कर लिया गया है। 

पहले वाली 13 हजार सफाईकर्मी भर्ती में आए हैं 8 लाख आवेदन
राजस्थान के 176 नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों के 13184 पदों पर निकली भर्ती में 8,39,822 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आवेदकों के डॉक्यूमेंट्स चेक करने का काम 1 नवंबर से शुरू होगा। 2 दिसंबर तक सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों के इंटरव्यू के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। इसमें 3 अक्टूबर तक निकाय स्तर पर स्क्रूटिनी होगी। 25 नवंबर से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। इस भर्ती में एक साल के अनुभव प्रमाण पत्र के साथ विधवा व तलाकशुदा महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। 

आवेदन पत्रों की स्क्रूटिनी के बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू व प्रैक्टिकल के बुलाया जाएगा। अभ्यर्थियों से प्रैक्टिकल में शौचालय, नाली, नालों की साफ सफाई व सीवरेज कार्य जैसे काम करके दिखाने को कहा जाएगा। प्रैक्टिकल 50 अंक का होगा और 30 अंकों का इंटरव्यू होगा। प्रैक्टिकल व इंटरव्यू की वीडियो रिकॉर्डिंग भी होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें