Rajasthan RSOS 10th 12th result 2022: इस Direct Link से चेक करें राजस्थान ओपन स्कूल 10वीं 12वीं रिजल्ट
Rajasthan RSOS 10th 12th Result 2022 : राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ( आरएसओएस ) की 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम आज दोपहर सवा बारह बजे घोषित होने वाला है। बीडी कल्ला रिजल्ट जारी करेंगे।
Rajasthan RSOS 10th 12th Result 2022 : राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ( आरएसओएस ) की 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 10वीं और 12वीं ओपन की परीक्षाएं मई और जून में आयोजित हुई थीं। 27 जुलाई तक कॉपियों का मूल्यांकन का कार्य चला था। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट education.rajasthan.gov.in या rsosapps.rajasthan.gov.in/rsos पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं। 10वीं का परीक्षा परिणाम 49.47 प्रतिशत रहा जो कि गत वर्ष की तुलना में 12.14 प्रतिशत अधिक रहा है। इसमें पुरुषों का परीक्षा परिणाम 50.10 प्रतिशत तथा महिलाओं का 49.90 प्रतिशत रहा। 12वीं का परीक्षा परिणाम 57.60 प्रतिशत रहा। जिसमें पुरुषों का 58.10 प्रतिशत एवं महिलाओं का 57.24 प्रतिशत रहा।
ये हैं टॉपर
कक्षा 10वीं की परीक्षा में जैसलमेर की सरिता एवं नागौर की लक्ष्मी प्रजापत ने समान प्राप्तांक लाकर प्रथम स्थान अर्जित किया है। सरिता एवं लक्ष्मी प्रजापत दोनों ने ही 84.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। कक्षा 12 में बांसवाड़ा के हार्दिक चौधरी ने 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया है।
इसके साथ ही 10वीं में महिला श्रेणी में सरिता व लक्ष्मी प्रजापत के अतिरिक्त अजमेर की रूखसार ने 82.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय तथा पुरूष श्रेणी में राजसमंद के भरत खटीक ने 83.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम एवं नागौर के सहीराम ने 80.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
कक्षा 12 की पुरूष श्रेणी में हार्दिक चौधरी के अतिरिक्त सौरभ दिवाकर ने 85.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय तथा महिला श्रेणी में बीकानेर की सुनीता सोनी ने 84.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम, जैसलमेर की आनन्दी सोनी ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है।
दोनों ही कक्षाओं की महिला श्रेणी में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्तकत्र्ताओं को मीरा पुरस्कार तथा पुरूष श्रेणी में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्तकत्र्ताओं को एकलव्य पुरस्कार दिया जायेगा। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त परीक्षार्थी को 21 हजार रूपये व द्वितीय स्थान प्राप्त परीक्षार्थी को 11 हजार रूपये नकद राशि व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।
Rajasthan RSOS 10th 12th result 2022: यूं चेक करें रिजल्ट
- rsosapp.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- 10वीं के छात्र RSOS 10th Result के लिंक पर और 12वीं के छात्र RSOS 12th Result लिंक पर क्लिक करें।
- रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर डालकर सब्मिट करें। आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा।
10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित होने से 11वीं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों और विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं दे रहे विद्यार्थियों को राहत मिल सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।