Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan REET Exam: Stressful situation in Dungarpur district due to demand of teacher recruitment

Rajasthan REET Exam: शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर डूंगरपुर जिले में हालात तनावपूर्ण

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में युवाओं के हिंसक प्रदर्शन के चलते शनिवार को भी हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में रहे। प्रदर्शनकारी युवाओं के प्रतिनिधियों की सरकारी प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक शनिवार को...

Alakha Ram Singh भाषा, जयपुरSat, 26 Sep 2020 05:17 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में युवाओं के हिंसक प्रदर्शन के चलते शनिवार को भी हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में रहे। प्रदर्शनकारी युवाओं के प्रतिनिधियों की सरकारी प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक शनिवार को उदयपुर में होनी है।

उदयपुर रेंज की पुलिस महानिरीक्षक बिनीता ठाकुर के अनुसार शनिवार को हिंसा की कोई नई घटना नहीं हुई और इलाके में कानून व्यवस्था बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) से जुड़ी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवा बृहस्पतिवार शाम को उग्र हो गए। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस दल पर पथराव किया और पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। यह हिंसा शुक्रवार को भी जारी रही जबकि डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस दल पर पथराव किया और कुछ बसों को आग लगा दी। एक पेट्रोल पंप पर लूटपाट भी की गई। प्रशासन ने एहतियातन जिले में निषेधाज्ञा लगाते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। 

ठाकुर ने शनिवार को 'पीटीआई-भाषा से कहा, '' प्रदर्शनकारी राजमार्ग के दोनों ओर पहाड़ियों पर मौजूद हैं जबकि राजमार्ग पर पुलिस बल मौजूद है। शनिवार को हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। एक अन्य पुलिस अधिकारी के अनुसार रतनपुर से खारीवाड़ा तक लगभग 25 किलोमीटर की दूरी में राजमार्ग बंद है।

पिछले दो दिन में प्रदर्शनकारियों ने 20 से अधिक वाहनों को आग लगाई है, पेट्रोल पंप व होटल में लूटपाट की है और कई और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है। डूंगरपुर के पुलिस अधीक्षक के वाहन सहित पुलिस के कई वाहनों को जला दिया गया है। पथराव में 35 पुलिस वाले घायल हुए हैं। पुलिस ने अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें