Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan REET exam: protest on demands related to teacher eligibility test

Rajasthan REET exam : अध्यापक पात्रता परीक्षा से जुड़ी मांगों को लेकर उग्र प्रदर्शन

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम को अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) से जुडी अपनी मांगों को लेकर उग्र भीड़ ने पुलिस दल पर पथराव किया और पुलिस वाहनों को आग के हवाले...

Anuradha Pandey एजेंसी, जयपुरFri, 25 Sep 2020 08:03 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम को अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) से जुडी अपनी मांगों को लेकर उग्र भीड़ ने पुलिस दल पर पथराव किया और पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया। डूंगरपुर पुलिस अधीक्षक जय यादव ने 'भाषा' को बताया कि उदयपुर और डूंगरपुर की सीमा पर राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर करीब 400 लोगों की उग्र भीड ने पुलिस दल पर पथराव किया, जिसमें एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और बिछीवाड़ा थानाधिकारी सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि उग्र भीड़ ने पुलिस के चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिये अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

डूंगरपुर के सर्किल अधिकारी मनोज सामरिया ने बताया कि रीट परीक्षा 2018 से जुड़ी अपनी कुछ मांगों को लेकर लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम किया था। शाम को भीड़ ने उग्र रूप ले लिया और पुलिस दल पर पथराव किया तथा पुलिस वाहनों को आग लगा दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिये हल्का बल प्रयोग किया और फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें