Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan REET 2022: Reet exam tomorrow 23 july ban on wearing full-sleeved shirt jewelry and shoes and socks

Rajasthan REET 2022: रीट परीक्षा आज, फुल बाजू की कमीज और जूते-मोजे पहनने पर रोक

REET 2022: राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, रीट परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक घंटे पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा। साथ फुल बाजू के कपड़ों और ज्वैलरी के साथ परीक्

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 23 July 2022 07:33 AM
share Share
Follow Us on

REET 2022 :  राजस्थान में लेवल-1 और लेवल-2 शिक्षकों की भर्ती के लिए 23 और 24 जुलाई को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2022 का आयोजन किया जाएगा। लेकिन परीक्षा से एक दिन पहले फर्जीवाड़ा करने की कोशिश में एक अध्यापक की गिरफ्तारी से मामला और ज्यादा संवेदनशील हो गया है। रीट को लेकर प्रशासन राज्यभर के परीक्षा केंद्रों पर सख्ती के साथ सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करने में जुट गया है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश को लेकर निर्धारित समय से पूर्व ही पहुंच जाएं और एडमिट  कार्ड में जिन बातों का जिक्र किया गया है उन्हें ध्यान से पढ़ लें और उनका पूरी तरह से पालन भी करें।

परीक्षा से पूर्व कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है जिन्हें हम यहां दे रहे हैं-

परीक्षा केंद्र पर दो घंटे  पहले पहुंचें-
राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, रीट परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों को  परीक्षा से एक घंटे पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू हो जाने से दो घंटे पहले  ही परीक्षा केद्र पर पहुंच जाना चाहिए।

हाफ स्लीव्स की शर्ट/टीशर्ट/कुर्ता में ही मिलेगी एंट्री
रीट परीक्षा के ड्रैस कोड की बात करें तो पूरी बांह के कपड़े की जगह हाफ स्लीव्स  के कपड़े टी-शर्ट, कुर्ता, कुर्ती आदि पहनकर ही एंट्री मिलेगी। स्लीपर्स की बात करें तो जूते-मोजे पहनने पर आपके परीक्षा केंद्र में प्रवेश पर दिक्कत हो सकती है। मोटे सोल की चप्पलों की भी अनुमति नहीं हैं। पतले सोल की चप्पल-सैण्डल पहनकर आने की अनुमति होगी।

महिला अभ्यर्थियों को सलाह है वे किसी प्रकार की ज्वैलरी पहनकर परीक्षा केंद्र न जाएं क्योंकि पिछल बार की रीट में कान की बालियां तक उतरवा देने की खबरें आई थीं। ऐसे में ज्वैलरी पहनकर जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

परीक्षा केंद्र पर  प्रवेश पत्र, मूल आईडी, स्व हस्ताक्षरित फोटो प्रति लाना जरूरी है। अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या है तो रीट परीक्षा कन्ट्रोल रूम में 7737896908 और 7737804808 के अलावा 0145-2630436, 2630437 और 2630439 पर सम्पर्क करें। 

रीट में नकल करते पाए जाने पर तीन साल की सजा
किसी भी परीक्षार्थी के पास नकल सामग्री पाई गई तो तीन साल की जेल, कम से कम एक लाख रुपए के जुर्माना एवं सार्वजनिक परीक्षा से दो वर्ष के लिए वंचित किया जाएगा।  

15 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे परीक्षा:
कल-परसो यानी 23 और 24 जुलाई 2022 को होने वाली रीट परीक्षा में 15, 66, 992 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। इनमें से 13, 65, 831 लाख राजस्थान से है। लगभग 86 प्रतिशत अभ्यर्थियों को प्रथम वरीयता पर जिला मुख्यालय और लगभग 10% को द्वितीय वरीयता के जिले का आवंटन किया गया है। 2,01,161 लाख (लगभग 12 प्रतिशत) परीक्षार्थी अन्य जिलों से परीक्षा देने आएंगे।

 रीट परीक्षा चार शिफ्टों में होगी। रीट पेपर 1 (लेवल-2) की परीक्षा सुबह 8 बजे की परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा क्योंकि यह परीक्षा 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। रीट पेपर 2 (लेवल- 1) की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। कक्षा 6 से 8 तक के लिए रीट लेवल-2 की परीक्षा होगी जबकि कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के लिए रीट लेवल-1 की परीक्षा होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें